86 ASI का तबादला, IG ने सालों से जमे पुलिस अधिकारियों की निकाली सूची, सबसे ज्यादा 27 ASI बिलासपुर से हटाए गए

बिलासपुर। सालों से एक ही जिले या थानों में जमें रेंज के पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। रेंज के IG रतन लाल डांगी ने 86 ASI का तबादला अलग-अलग जिलों में किया है। बिलासपुर के अधिकारियों को कोरबा, जांजगीर, मुंगेली और पेंड्रा गौरेला मरवाही जिला भेज गया है तो दूसरे जिलों के ASI को बिलासपुर लाया गया है।