अयोध्या में फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश। अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट रोड के शेरपुर पारा मोड़ पर बुधवार की रात करीब 12 बजे पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के अनुसार कि मुठभेड़ के दौरान मोटर साइकिल सवार अभियुक्तों में ओमप्रकाश बरवार पुत्र निबरे निवासी बलदु का पुरवा मजरे बनगई थाना धानेपुर जनपद गोंडा के दोनों पैर में गोली लगी है जबकि दूसरे अभियुक्त रामबक्श बरवार पुत्र बलेसर निवासी दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोंडा के बाएं पैर में गोली लगी है। इस दौरान दो अभियुक्त बाबादीन पुत्र जगदम्बा निवासी दुल्हापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोंडा व रवि पुत्र रामू निवासी बलदु का पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोंडा अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल हो गए। अभियुक्तों के पास से दो 315 बोर तमंचा, चार खोखा कारतूस व तीन जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक डिस्कवर मोटर साइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगण बरामद मोटरसाइकिल से अपने फरारशुदा साथियों के साथ सुल्तानपुर से अयोध्या की तरफ आ रहे थे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग संदिग्ध होने के कारण थाना बीकापुर अंतर्गत खजुरहट चौराहे के पास रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग की और बीकापुर रोड की तरफ भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए शेरपुर पारा मोड़ के पास आत्मसमर्पण हेतु कहा गया लेकिन अभियुक्तगण पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे। बताया कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कोतवाली बीकापुर व महराजगंज से हुई लूट के मामलों में पुलिस को तलाश थी। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़, बहराइच व चित्रकूट जनपद में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पूर्व में भी जनपद गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, चित्रकूट, देवरिया व प्रयागराज में जेल जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *