बिलासपुर। पुलिस ने 13 चोरियों का एक साथ खुलासा किया है। मामले में पुलिस में 40 तोला सोना और 2 किलो चांदी के साथ 25 लाख रुपए का माल जब्त किया है। चोरी के इस खुलासे में 8 मामले सिरगिट्टी, 4 सरकंडा और एक मामला सकरी थाने का है। गिरफ्तार आरोपियों में एक चोर, एक खरीददार, एक गलाईवाला और चोर की पत्नी शामिल है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बिलासपुर जिले कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथूर ने समस्त थाना प्रभारीयों को चोरी, नकबजनी एवं आर्थिक अपराधों के त्वरित निराकरण एवं चोरो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट और सिरगिटटी थाना प्रभारी ने 8 मई की मध्य रात्रि में तिफरा यदुनंदन नगर, इंडस्ट्रियल एरिया में पैदल कांम्बिग गस्त किया एवं पुलिस टीम को सिविल ड्रेस में अंधेरे में छिप कर आते जाते संदेही को देखने हिदायत दिया गया था। सेक्टर-डी सिरगिटटी क्षेत्र में एक व्यक्ति सिर में मंकी टोपी पहन कर हाथ में लोहे की राड पकडकर एवं एक पर्स लटका कर पैदल चले आ रहा था। जिस पर पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर संदेही को कब्जा में लिया और थाने लेकर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम योगेश यादव उर्फ योगेश मसीह पिता नेल्शन मसीह उम्र 46 साल निवासी कटनी करेनी मध्यप्रदेश अस्थाई पता परसदा आवास पारा थाना चकरभाठा का रहने वाला बताया। आरोपी ने 2018 से लगातार शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में चोरी करना कबूल किया और चोरी किये गहने को पत्नी जेस्मिन मसीह को देना बताया। पुलिस ने आरोपी की पत्नी जेस्मिन को भी अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर खुलासा हुआ कि वह चोरी के गहनों को तिलक नगर निवासी भागीरथी सोनी को बेचती थी। आरोपी एवं उसके पत्नी की निशानदेही पर गहने खरीदने वाले भागीरथी सोनी को भी करने पर सोनार भागीरथी ने आरोपी से गहन खरीदना स्वीकार किया। उसने बताया कि चोरी के गहनों को गोडपारा के गलाईकर्ता शेख आलम से गल्वत था। गलाईकर्ता सोने को गला कर भागीरथी सोनी को देता था और कुछ सोने को अपने पास रखता था। सभी आरोपी से कुल 40 तोला सोना और 02 किलोग्राम चांदी, नगद रकम 250000 रू. सहित चोरी में प्रयुक्त लोहे की राड, मिनी गैस कटर, सिलिंडर नोजल सहित, मंकी कैप, ग्लब्स को पुलिस ने जप्त कर आरोपी की गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में सिरगिटटी थाने के 8 प्रकरण, सरकंडा के 4 और सकरी के एक प्रकरण का खुलासा हुआ है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट के प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी सरकण्डा परिवेश तिवारी, थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, उपनिरीक्षक प्रसाद सिन्हा, मोपका चैकी प्रभारी मनोज पटेल, एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट के सउनि जीवन साहू, प्र.आर देवमुन पुहुप आर बलबीर सिंह, अतुल सिंह, सत्या पाटले, गोविंद शर्मा व थाना सिरगिट्टी के आरक्षक बोधु कुम्हार, शशि जायसवाल, अफाक खान, कमलेश शर्मा, अशोक कोर्राम, जितेन्द्र जाघव, संजय यादव, सुरेन्द्र पटेल एवं समस्त थाना सिरगिटटी की अहम भुमिका रही।
00 चोरी हुए सामानों की सूची
सभी 13 प्रकरणों मे सोने का मंगलसूत्र 03 नग, सोने का झुमका 07 जोडी, सोने की अंगूठी 14 नग, सोने की हार 08 नग, सोने का लाकेट 04 नग, सोने का चैन 04 नग, सोने का इयर रिंग 12 नग, सोने के फुल्ली 08 नग, सोने का ट्राप्स 06 नग, सोने का कंगन 04 नग, चंादी का पायल 18 जोडी, चंादी का सिक्का 12 नग, चांदी का चूडा 03 नग, चंादी का करधन 05 नग, चंादी का लच्छा 02 नग, चंादी का बिछिया 04 जोडी, चाबी का छल्ला 01 नग एवं साडी 03 नग जप्त किया गया है।
00 आरोपियों के नाम
01. योगेश यादव उर्फ योगेश मसीह पिता नेल्शन मसीह उम्र 46 साल निवासी कटनी करेनी मध्यप्रदेश अस्थाई पता परसदा आवास पारा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0
02. जेस्मीन मसीह पति योगेश मसीह उम्र 42 साल निवासी परसदा आवासपारा थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0
03. भागीरथी सोनी पिता कार्तिकराम सोनी उम्र 62 साल निवासी तिलकनगर चांटापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 (सोनार)
04. शेख आलम पिता शेख आईनल उम्र 42 वर्ष निवासी गोडपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ0ग0 (गलाईकर्ता)
——————————————————–
जप्त मशरूका:-
कुल सोना 40 तोला करीबन, चांदी 02 किलोग्राम व नगदी रकम 250000/- रू जप्त आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त गैस कटर मिनी सिलिंडर नोजल सहित, दो नग लाईटर, एक लोहे का सब्बल, ग्लब्स, मंकी कैप जप्त, 03 नग साडी।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2022.05.16सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, कटघरे में आबकारी या जेल प्रबंधन ? अवैध शराब बेचने के आरोप में आबकारी ने पकड़ा था मृतक को
बिलासपुर2022.05.16थानेदारों के हुए तबादले, परिवेश को तीसरी बार मिला सिविल लाइन की जिम्मेदारी, शीतल सितार की हुई कोतवाली में वापसी
बिलासपुर2022.05.16फांसी पर लटक गया था युवक, वक्त पर पहुंच गई पुलिस, रस्सी काटकर बचा ली जान
बिलासपुर2022.05.14जोन क्रमांक 5 में शिविर के ज़रिए समस्या का किया गया निवारण, साफ-सफाई, कचरा वाहन जैसी समस्याओं का किया गया त्वरित निराकरण