बिलासपुर। मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के निवासी अपने जरूरी प्रमाण-पत्रों को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत ही मुंगेली नाका निवासी गोविंद केशरवानी को उनके नवजात पुत्र अथर्व केशरवानी का जन्म प्रमाण-पत्र घर बैठे मिला। महापौर रामशरण यादव खुद प्रमाण-पत्र लेकर आवेदक के घर पहुंचे।आवेदक गोविंद केशरवानी ने अथर्व के जन्म प्रमाण-पत्र का आवेदन टोल फ्री नंबर 14545 पर किया था, पांच घंटे के भीतर ही उसे प्रमाण-पत्र घर बैठे ही उपलब्ध हो गया। इससे पहले 11 मई को अपनी पुत्री अवनि केशरवानी के लिए भी आवेदक गोविंद केशरवानी द्वारा अपाईंटमेंट तय किया गया था,दोनों नवजात के जन्म प्रमाण-पत्र को लेकर महापौर रामशरण यादव आवेदक के घर पहुंचे। महापौर के द्वारा स्वयं प्रमाण-पत्र लेकर पहुंचने पर केशरवानी परिवार ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही नागरिको की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शुरू की गई इस योजना की सराहना किए।
00 13 तरह के प्रमाण-पत्र मिलेंगे
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 13 तरह के प्रमाण-पत्र के लिए टोलफ्री नंबर 14545 पर काल किया जा सकता है। काल मिलने पर आवेदक की सहायता के लिए मितान घर पहुंचते हैं और जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद तैयार प्रमाण-पत्र को आवेदक को घर पहुंचाकर देते हैं। लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज़ के नकल के लिए अनुरोध, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार जैसी सर्विस घर बैठे दी जा रही है। इसके लिए आवेदन करने के लिए टोल फ़्री नम्बर-14545 पर कॉल किया जा सकता है।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2022.05.16थानेदारों के हुए तबादले, परिवेश को तीसरी बार मिला सिविल लाइन की जिम्मेदारी, शीतल सितार की हुई कोतवाली में वापसी
बिलासपुर2022.05.16फांसी पर लटक गया था युवक, वक्त पर पहुंच गई पुलिस, रस्सी काटकर बचा ली जान
बिलासपुर2022.05.14जोन क्रमांक 5 में शिविर के ज़रिए समस्या का किया गया निवारण, साफ-सफाई, कचरा वाहन जैसी समस्याओं का किया गया त्वरित निराकरण
बिलासपुर2022.05.14बारिश से पहले नाले – नालियों को साफ करने निगम ने छेड़ा अभियान, अब तक 71 नालों की सफाई पूरी, 15 नालों में सफाई जारी