बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने शुक्रवार को जोन क्रमांक 8 कोनी में 47 हितग्राहियों को पेंशन योजना अंतर्गत कार्ड वितरण किया गया। इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने बताया कि पेंशनधारियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्बारा वार्डों में ही पेंशन योजना के तहत कार्ड देने की व्यवस्था की जा रही है ताकि हितग्राहियों को सुविधा हो। उन्हें कार्ड लेने के लिए भटकना न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि योजना के लाभ लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो पहले वार्ड पार्षद की मदद लें अगर वहां समस्या का निराकरण होने में देर हो तो तुरंत मेरे पास पहुंचे किसी भी हितग्राही को योजना के लाभ लेने में कोई परेशानी आती है तो उसकी तुरंत निदान किया जाएगा। सभापति श्ोख नजीरूद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, आनंद, श्याम साहू, महेंद्र नेताम, उपायुक्त सती यादव सहित अन्य मौजूद रहें।
आठ जोन में 292 हितग्राहियों को बांटे गए कार्ड
महापौर रामशरण के निर्देश पर नगर निगम ने पहली बार एक अभियान की तर्ज पर पेंशन कार्ड का वितरण जोन स्तर पर किया इसमें अलग-अलग जोन में शिविर लगाकर कुल 292 हितग्र्राहियों को पेंशन योजना का कार्ड वितरण किया गया।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2022.05.16सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, कटघरे में आबकारी या जेल प्रबंधन ? अवैध शराब बेचने के आरोप में आबकारी ने पकड़ा था मृतक को
बिलासपुर2022.05.16थानेदारों के हुए तबादले, परिवेश को तीसरी बार मिला सिविल लाइन की जिम्मेदारी, शीतल सितार की हुई कोतवाली में वापसी
बिलासपुर2022.05.16फांसी पर लटक गया था युवक, वक्त पर पहुंच गई पुलिस, रस्सी काटकर बचा ली जान
बिलासपुर2022.05.14जोन क्रमांक 5 में शिविर के ज़रिए समस्या का किया गया निवारण, साफ-सफाई, कचरा वाहन जैसी समस्याओं का किया गया त्वरित निराकरण