बिलासपुर। एसएसपी पारुल माथुर ने थानेदारों के बीच नए सिरे से कार्यविभाजन किया है। परिवेश तिवारी को तीसरी बार सिविल लाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
थानेदारो के जिलों से तबादले और रिलीविंग के बाद एसएसपी पारुल माथुर ने नए आये थानेदारो को नई जिम्मेदारी दी है। पुलिस मुख्यालय से हुए तबादलो में जिले के 16 थानेदारो का दूसरे जिलो में तबादला कर दिया गया था लेकिन बदले में बिलासपुर को केवल 10 थानेदार ही मिले हैं। जिनमें से 4 महिला थानेदार भी शामिल हैं। तबादला आदेश जारी होने के बाद थानेदारो को नए कार्यस्थल के लिये एसएसपी ने रिलीव कर दिया है। इसके बाद आज एसएसपी पारुल माथुर ने आमद देने वाले नए थानेदारो के साथ पुराने थानेदारो के मध्य नए सिरे से कार्यविभाजन किया है। एसएसपी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सरकण्डा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को एक बार फिर सिविल लाईन थाने का प्रभार सौपा गया हैं। तारबाहर थानेदार शीतल सिदार की दोबारा कोतवाली थाने में वापसी हुई हैं। कोरबा से आये पौरुष कुमार पुर्रे को सकरी थानेदार का प्रभार दिया गया है तो सकरी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह को तोरवा भेजा गया है। कोरबा से आये हरीशचंद तांडेकर को सरकण्डा थानेदार का प्रभार सौपा गया है। जबकि जांजगीर चाम्पा से आये देवेश सिंह राठौर को तारबाहर थाने का प्रभार सौपा गया हैं। तबादलों में दूसरे जिलों से आए 4 महिला थानेदारों में से किसी को भी अभी किसी थाने की जिम्मदारी नहीं दी गई है।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2023.06.10सेना के जवान के साथ धोखाधडी, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख ठगे, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर2023.06.10निर्माणाधीन कार्यों का कमिश्नर का निरीक्षण, काम में देरी, अरपा प्रोजेक्ट और जतिया तालाब के ठेका कंपनी को नोटिस
बिलासपुर2023.06.10आप की महारैली दो जुलाई को, आएंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
छत्तीसगढ़2023.06.10आबकारी अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी गंभीर, रायपुर जाते समय हुआ हादसा