बिलासपुर। मिनी बस्ती जतिया तालाब के पास जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद के बाद आरोपी युवक ने अपने ही बड़े भाई और भाभी की टांगिया मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी सीधे थाने पहुंच गया और उल्टे अपने बड़े भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत करने लगा। इस बीच किसी ने फोन करके पुलिस को हत्या की जानकारी दे दी लिहाजा आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया।


जरहाभाठा मिनी बस्ती जतिया तालाब के पास रहने वाले ओमप्रकाश गढ़ेवाल (40) आटो चलाता हैं। उनकी सात एकड़ पैतृक जमीन सकरी क्षेत्र के सैदा और पांड़ गांव में है। जमीन के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह ओमप्रकाश के बड़े भाई दीपक गढ़ेवाल (42) कुछ लोगों को लेकर सैदा गया था। वहां पर वह जमीन को दिखाकर सौदा करने की फिराक में था। इसकी जानकारी होने पर ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंच गया, वहां दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान हुई मारपीट के बाद दीपक और ओमप्रकाश सकरी थाने आए। ओमप्रकाश बिना शिकायत किए ही घर लौट गया। शाम पांच बजे दीपक ने घर आकर ओमप्रकाश के आटो में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर उसने ओमप्रकाश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान ओमप्रकाश ने दीपक पर राड से हमला कर दिया। इससे वह मौके पर ही गिर गया। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी छीनकर दीपक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान दीपक की पत्नी पुष्पा और बेटियां हर्षिता व रोशनी बीच-बचाव के लिए आईं। ओमप्रकाश ने पुष्पा पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में हर्षिता और रोशनी भी घायल हो गई। इससे दीपक और पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई। इधर हमले के बाद ओमप्रकाश मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। मोहल्ले वालों ने घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने थाने में ही ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव मार्चुरी भेज दिया जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने दीपक और उसकी पत्नी संगीता गढ़ेवाल व दो नाबालिग बेटियों को हिरासत में लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2022.08.09विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, कहा _ आदिवासियों के मान सम्मान और गौरवशाली संस्कृति को सहेजने सरकार दृढ़ संकल्पित
छत्तीसगढ़2022.08.09आर्थिक सशक्तिकरण की तरफ अग्रसर हैं प्रदेश के आदिवासी, राज्य में पेसा कानून लागू होने से बढ़ेगा ग्राम सभा का अधिकार : मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़2022.08.09अरुण साव बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, विधान सभा चुनाव में भाजपा की ओर से हो सकते है मुख्यमंत्री का चेहरा …
बिलासपुर2022.08.08लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर आईजी हुए सख्त, असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के दिये सख्त निर्देश