बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी करेंगे हेड आफिस डागनिया का घेराव, केंद्रीय वेतन दर कि कर रहे है मांग

बिलासपुर। विद्युत विभाग के ड्रिटिब्यूशन, ट्रांसमिशन, जेनरेशन कम्पनी में कार्यरत ठेका कर्मचारी अपनी जायज मांगो को लेकर 23 सितंबर को हेड आफिस डागनिया रायपुर के गेट के सामने प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारियों का यह प्रदर्शन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस प्रदर्शन में हजारों कि संख्या में ठेका कर्मचारी शामिल होंगे।
छ ग विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ अपनी जायज मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन, पत्राचार, निवेदन पत्र, मिडिया, न्यूजपेपर अन्य कई माध्यमों से वर्तमान कांग्रेस सरकार एवं विद्युत विभाग को अपनी समस्याओं एवं मांगो को अवगत कराते आ रहा है। लेकिन उनकी मांगो को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया शासन एवं विभाग की ओर से नही आया आ पाया है।
विद्युत विभाग का कार्य अति आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत आता है। वर्तमान समय में सम्पूर्ण कार्यों कि जिम्मेदारी ठेका कर्मचारियों के ऊपर डाल दिया गया है। इस महंगाई के दौर में महज 8 से 9 हजार के लिए अपनी जान को दांव लगाकर हाई रिस्क कार्यों को सुगमतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने का कार्य ठेका कर्मचारी करते हुए आ रहें हैं। विद्युत विभाग में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को केन्द्रीय वेतनमान एवं केन्द्रीय महंगाई भत्ता दिया जा रहा हैं।
ठेका कर्मचारियों को राज्य शासन के कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाता है जो बहुत कम है। जिसमें परिवार का पालन पोषण कर पाना बहुत मुश्किल है। ठेका कर्मचारियों ने मिडिया एवं न्यूजपेपर के माध्यम से मुख्यमंत्री जी एवं विद्युत विभाग से समस्त 25000 ठेका कर्मचारियो ने निवेदन किया है कि वर्तमान चल रहे निविदा या फिर नए निकाले जाने वाले निविदा में वेतन दर को संशोधित करते हुए केंद्रीय वेतन दर पर वेतन दिया जाए
जनघोषणा पत्र में वर्तमान कांग्रेस सरकार ने ठेका प्रथा बंद करने उल्लेख किया था जिसपर आज तक कोई कार्यवाही नही कि जा रही है। मुख्यमंत्री जी से ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू, अध्यक्ष अजय राय, संयुक्त महामंत्री दर्शन रजक, विजय देवरणकर, चुम्मन साहू, पुलेश सिन्हा, मुकेश मरावी, उमेंद्र मंडावी निवेदन करते है कि विद्युत विभाग में ठेका प्रथा बंद कर कार्यरत ठेका कर्मचारियों को विभाग में सभी 25000 ठेका कर्मचारियों को समायोजित किया जाय।

Author Profile

नीरजधर दीवान /संपादक - मोबाइल नंबर 8085229794
नीरजधर दीवान /संपादक - मोबाइल नंबर 8085229794

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *