भिलाई। दुर्ग जिले में कुम्हारी फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हो गया है। निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते ब्रिज से बाइक और कार नीचे गिर गई। हादसे में मोटर साइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनकी बेटी की हालत गंभीर है। कार का एयर बैग खुल जाने से चालक सुरक्षित है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात की है। कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज अभी निर्माणाधीन है। लेकिन बढ़ते ट्रैफिक के कारण ब्रिज के एक साइड को हल्के वाहनों के लिए खोला गया है और दूसरे साइड में काम चल ही रहा है। लेकिन निर्माण कंपनी ने उस साइड में कोई सूचना बोर्ड या बेरिकेट्स नहीं लगाया है जिधर निमार्ण कार्य जारी है। रात में बाइक सवार ब्रिज की रॉन्ग साइड वाली रोड में चढ़ गए लेकिन अचानक 48 नंबर पिलर के बाद ब्रिज खत्म हो गया और बाइक चालक सीधे नीचे जा गिरे। हादसे के बाद बाइक चालक 48 नंबर पिलर में ही अटक गया। उसकी पत्नी और बेटी नीचे जा गिरे। दुर्घटना में पति-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बेटी को गंभीर चोटें आई हैं।
बाइक सवार के ब्रिज से नीचे गिरने के कुछ देर बाद ही एक कार तेजी से आई और उसी जगह नीचे सड़क पर जा गिरी। लेकिन कार का एयर बैग खुल गया ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ। उसे मामूली चोटें आई हैं। अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।
00 दूर से देखने में कंप्लीट दिखाई देता है ब्रिज
निर्माणाधीन ब्रिज 49.26 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। यह 800 मीटर लंबा कुम्हारी फ्लाईओवर 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। ब्रिज की शुरूआती हिस्से को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि काम पूरा कंप्लीट हो चुका है, लेकिन आगे ब्रिज के एक साइड में काम जारी है। ब्रिज निर्माणकर्ताओं की लापरवाही सामने आई है कि ब्रिज में इन्होंने कोई डिवाइडर या बेरिकेड्स नहीं लगाए हैं, जिससे वाहन उस तरफ न जा पाएं।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2023.09.28मोदी की सभा के लेकर पुलिस सख्त, सभा स्थल में नहीं ले जा सकेंगे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पानी बोतल, पेन और सिक्का, रूट प्लान भी तैयार
छत्तीसगढ़2023.09.28कृषक सह श्रमिक सम्मेलन: बलौदाबाजार जिले को दी करोड़ों की सौगात, खड़गे ने कहा – अच्छा काम कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार
छत्तीसगढ़2023.09.2830 सितंबर को भाजपा का परिवर्तन महासंकल्प रैली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सभा को संबोधित
छत्तीसगढ़2023.09.27माना एयरपोर्ट में लड़कियों के चले लात घूंसे, सवारी बैठाने को लेकर टैक्सी चालकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई