सिविल लाइन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 हजार 4 सौ नग कोरेक्स की बोतल जब्त, चेन्नई से मंगाकर कर रहा था सप्लाई, चार गिरफ्तार

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लाख रुपए का कोडिनयुक्त सिरप कोरेक्स बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की आरोपी ने सिरप को चेन्नई से मंगाया था लेकिन इसकी फैक्ट्री उत्तराखंड में है।
सिविल लाइन थाने में मामले का खुलासा करते हुए SSP पारुल माथुर बताया कि नशे के सामान का अवैध व्यापार करने वालो से अवैध नशीली दवाई “कोडिन सिरप” की अब तक़ की सबसे बड़ी खेप जब्त की है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। SSP ने बताया कि लंबे समय से शहर में प्रतिबंधित सिरप की बिक्री बढ़ती जा रही थी जिससे लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे थे। सभी थानों को कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि राहुल ट्रांसपोर्टर द्वारा कार्टून में छुपा कर अपने गोडाउन में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप रखी गई है और इसे बेचने के लिए ग्राहक खोजा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की जिसमें पुलिस ने 70 पेटी प्रतिबंधित सिरप जप्त किया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र साहू समेत वितरण करने वाले आरोपी सत्यनारायण अग्रवाल ट्रांसपोर्ट, रोशन लाल मिश्रा और मुख्य आरोपी का सहयोगी राजकुमार केवट को गिरफ्तार किया है
00 आरोपी
1 महेंद्र साहू पिता किशन साहू पेण्ड्री, जांजगीर (डीलर मुख्य आरोपी)
2 सत्यनारायण अग्रवाल पिता बजरंग लाल ससहा पामगढ जांजगीर (वितरण करने वाला आरोपी)
3 रोशन लाल मिश्रा पिता बद्री खुशीविहार कॉलोनी, तिफरा सिरगिट्टी (ट्रांसपोर्टर, बीच बीच में आरोपिओ को सप्लाई करता था)
4 राजकुमार केवट पिता दुखीराम ससहा पामगढ (मुख्य आरोपी का सहयोगी)
00 जप्ती
8400 नग कोरेक्स (chlorpheiramine maleate codeine phosphate syrup maxcoff syrup) सिरप की अवैध बड़ी मात्रा
00 70 कार्टून जप्त
खाकी रंग के कार्टून में अवैध मादक पदार्थ
मसरूका 14 लाख करीबन (प्रिंट रेट )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *