बिलासपुर। सफाई व्यवस्था का जायजा लेने एक बार फिर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत सुबह 6 बजे शहर भ्रमण पर निकलें। जोन क्रमांक 7 के एरिया का निरीक्षण करते हुए निगम कमिश्नर को सफाई व्यवस्था में कई जगह खामियां देखने को मिली खासकर नाली सफाई में। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए निगम कमिश्नर श्री दुदावत ने सेनेटरी इंस्पेक्टर को जमकर फटाकर लगाते हुए दोबारा कमी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी, इसके साथ ही जोन कमिश्नर को सतत मानिटरिंग के निर्देश दिए गए।
शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने और बारिश के पूर्व व्यवस्था को परखने सुबह निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत का निरीक्षण जारी है। इसी कड़ी में आज निगम कमिश्नर जोन क्रमांक 7 के सभी वार्डों में पहुंचे, जहां गणेश नगर, हेमू नगर तोरवा, शिवाजी नगर में नाली की सफाई सही नहीं पाई गई और पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी भी नहीं मिले। इस पर निगम कमिश्नर श्री दुदावत ने सेनेटरी इंस्पेक्टर को सही तरीके से मानिटरिंग करने और सभी नालों की सफाई व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए, व्यवस्था नहीं सुधरने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है। जोन क्षेत्र के सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए कचरे के ढेर सड़कों पर ना रहे इसका ध्यान रखने कहा तथा जोन के सभी 17 बड़े नाले और सभी छोटी नालियों की सफाई 30 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने पुराना बस स्टैंड में जहां बारिश के समय पानी भरता हैं वहां क्रास कल्वर्ट बनाने के निर्देश दिए, इसके अलावा शिव टाकिज चौक में भी कल्वर्ट बनाने के निर्देश दिए। पुराना हाईकोर्ट मार्ग में बनाए गए नाली और फूटपाथ से मलबा नहीं हटाया गया है जिसे तत्काल हटाने के भी निर्देश दिए।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2023.06.10सेना के जवान के साथ धोखाधडी, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख ठगे, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर2023.06.10निर्माणाधीन कार्यों का कमिश्नर का निरीक्षण, काम में देरी, अरपा प्रोजेक्ट और जतिया तालाब के ठेका कंपनी को नोटिस
बिलासपुर2023.06.10आप की महारैली दो जुलाई को, आएंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
छत्तीसगढ़2023.06.10आबकारी अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी गंभीर, रायपुर जाते समय हुआ हादसा