महासमुंद। पुलिस ने दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से दो क्विंटल गांजा जब्त किया है। जप्त गांजे की कीमत 75 लाख रुपए बताई जा रहे है। मामले में पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
दो अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महासमुंद जिले की पुलिस ने 220 किलो गांजा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी में से एक आरोपी को सालभर पहले भी गांजा की तस्करी करते पुलिस ने गिरफ्तार किया था। महासमुंद पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत परसकोल पदमपुर चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्वीट कार सीजी 19 बीजे 2391 में सवार हरी सिंह अगरिया पिता बिंटू अगरिया के पास से एक क्विंटल गांजा बरामद किया है।
वहीं, दूसरे मामले में कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका के पास मारुति रिट्ज कार सीजी 06 एम 1000 में सवार राजेश रात्रे पिता स्वर्गीय संतोष रात्रे रायपुर निवासी के पास से 120 किलो अवैध गांजा को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों से अवैध गांजा की कीमत लगभग 75 लाख रुपये आकि गई है तश्कर उड़ीसा से गंजे की तस्करी किया करते थे। बसना पुलिस और कोमाखान पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामले को जांच में लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
(01) राजेश रात्रे पिता स्व. संतोष रात्रे उम्र 34 वर्ष सा. खपरीडीह खरोरा रायपुर।
(02) कमलेश सोनवानी पिता रामलाल सोनवानी उम्र 29 वर्ष सा. पण्डरी रायपुर।
(03) हरि सिंह अगरिया पिता बिन्टू अगरिया उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम गांगपुर थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा हाल ग्राम गोधन थाना जैतहरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2023.06.10सेना के जवान के साथ धोखाधडी, नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख ठगे, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर2023.06.10निर्माणाधीन कार्यों का कमिश्नर का निरीक्षण, काम में देरी, अरपा प्रोजेक्ट और जतिया तालाब के ठेका कंपनी को नोटिस
बिलासपुर2023.06.10आप की महारैली दो जुलाई को, आएंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान
छत्तीसगढ़2023.06.10आबकारी अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी गंभीर, रायपुर जाते समय हुआ हादसा