रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन तस्करों एवं वनपरिक्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों पर वनविभाग की सख्त कार्यवाही जारी है। कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत कोयले का अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में लापरवाही बरतने के कारण उपवन क्षेत्रपाल उज्जैन सिंह पैंकरा और वनपाल बीट प्रभारी अरूण कुमार राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा आज निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान परिसर के जल्के वृत्त के अंतर्गत परिसर बीजाडाड़ के कक्ष क्रमांक पी. 198 में कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने हेतु 620 बोरी को भरकर रखा गया था। सूचना प्राप्त होते ही बोरी को मौके पर जप्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में उपवन क्षेत्रपाल उज्जैन सिंह पैकरा और वनपाल बीट प्रभारी अरूण कुमार राजपूत द्वारा अवैध खनन के संबंध में मुखबिरों द्वारा पूर्व में सूचना देने के उपरांत भी इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, बल्कि लापरवाही और निष्क्रियता बरती गई। विभाग द्वारा इन दोनों ही कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत निलंबित किया गया है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2023.09.28मोदी की सभा के लेकर पुलिस सख्त, सभा स्थल में नहीं ले जा सकेंगे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पानी बोतल, पेन और सिक्का, रूट प्लान भी तैयार
छत्तीसगढ़2023.09.28कृषक सह श्रमिक सम्मेलन: बलौदाबाजार जिले को दी करोड़ों की सौगात, खड़गे ने कहा – अच्छा काम कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार
छत्तीसगढ़2023.09.2830 सितंबर को भाजपा का परिवर्तन महासंकल्प रैली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सभा को संबोधित
छत्तीसगढ़2023.09.27माना एयरपोर्ट में लड़कियों के चले लात घूंसे, सवारी बैठाने को लेकर टैक्सी चालकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई