भूपेश सरकार के खिलाफ घर-घर दस्तक दे रहे भाजपा नेता और कार्यकर्ता

शिवरीनारायण। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं ने आज भुपेश सरकार के झूठ के सहारे ढाई वर्ष पूरे होने जा रहे और प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी को लेकर आज जांजगीर जिले के शिवरीनारायण नगर मंडल के शक्ति केंद्र कटोद, तुसमा के प्रभारी मुरली नायर के नेतृत्व में सभी भाजपा के बूत अध्यक्ष परमानंद साहू, भूपेंद्र पटेल, कोमल पटेल, राकेश यादव शोभा कर्ष व बूत सदस्य संतोष,राजेश नरेंद, टुकराय मानाराम सहित सभी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के ढाई साल में वादा खिलाफी, धोखाधड़ी, अराजकता, विश्वासघात जैसे जो नए नए कारनामे किये हैं उसे लेकर अभियान चलाया है जो आज ग्राम पंचायत तुसमा के महामाया चौक में हाथों में भुपेश सरकार की झूठी वादों को तख्ती में लिखर प्रदर्शन किए और लोगो को जागरूक किये, जिसमे कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में: इन झूठे वादों का सहारा लेकर जीत हासिल किया था।
सवाल मातृशक्ति का है
वादा था: पूर्ण शराबबंदी होगी.
शराबबंदी हुई क्या? उलटे होम डिलीवटी कट घट-घट पहुंचा दिया
शराब को.
वादा था: महिला स्व. सहायता समहों का क़र्ज़ माफ़ होगा.
क्या महिला समूह की क़र्ज़ माफ़ी हुई?
वादा था: महिलाओं के खिलाफ अपराध नहीं होंगे. जबकि पिछले दो
वर्ष में 5347 बलात्कार और 4038 अपहरण के मामले सामने आये.
इस तरह बढ़ते दुष्कर्म का जिम्मेदार कौन?
सवाल युवाओं के भी हैं
वादा था:हट युवा को रोजगार.1 लाख शासकीय नौकटी. 2500 रूपया
बेटोजगारी भत्ता. प्रशिक्षु को 10 हज़ार शासकीय भत्ता.
सवाल: बेटोज़गार को बेटोजगारी भत्ता दिया क्या?
शिक्षक भर्ती में चयनित 12,500 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला
क्या?आपको नौकटी मिली क्या?भत्ता दिया कांग्रेस सरकार ने?
अन्नदाताओं के प्रति जबावदेह होना होगा
वादाथा:किसानों का बकाया दो वर्ष बोनस का. दाना-दाना धान खरीदी
का. कर्जमाफी का.
आपको दो साल का बोनस मिलाक्या?
आपका दाना-दानाधान खटीदा क्या?
क्या आपका रकबा नहीं कटा?
क्या सम्पूर्ण कर्ज़ माफ़ी हुई?
सवाल और भी हैं…
वादा था: हर भूमिहीन परिवार को ज़मीन. सबके सर पर छत. कब्जाधाटी
को पट्टा. जबकि मोदीजी की योजना के प्रधानमंत्री आवास के किश्त तक
नहीं दिए.
आपको मकान मिला क्या?
बाड़ी मिली क्या?
ज़मीन का पट्टा मिला क्या?
वादा था: बुजुर्गों को 1500 तक पेंशन देंगे.किसी भी बुजुर्ग को
पेंशन के1500 रूपये मिले क्या? आपको पेंशन मिला?
वादा था: सभी के लिए मुफ्त दवा और इलाज़
आपको इलाज़ मिला क्या?
मोदी जी के आयुष्मान योजना का 5 लाख भूपेश सरकार ने क्यों रोका?
अस्पताल बने क्या?
वादा था:प्रत्येक परिवार 35 किलो चावल देने का.
आपके परिवार को 35किलोचावल मिला क्या?
इसके अलावा मोदी जी का चावल कांग्रेस सरकार ने दिया क्या?
वादा था: सपंत्ति कर हाफ होगा. सपंत्ति कर हाफ हुआ क्या?
वादा था: लावारिस मवेशियों के लिए गौशालाएं बनायी जायेगी. सड़कों
और गौठानों में मर रही हैं गायें…
वादा था: छत्तीसगढ़ के जन-जन के विकास का
विकास किसका हुआ? लैंडमाफिया, सेंड माफिया, शराब माफिया
वादाथा: झीरम के शहीदों को समर्पित घोषणा पत्र! कहते थे झीरम के
सबूत जेब में है.
मबूत इनकी जेब से निकले क्या?
हमारे लोकप्रिय विधायक भीमा मंडावी जी के हत्यारे को सजा मिली?
सवाल तो पूछे जायेंगे
जवाब तो देना होगा भूपेश सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *