जंगल मे लगी थी जुए की फड़, पुलिस को आते देख भागे जुआड़ी, मौके से 7 मोटरसाइकल, दरी और ताशपत्ती जब्त

कोरबा। कटघोरा की पुलिस ने जंगल मे चल रही जुए की फाड़ में छापामार करवाई की है। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फड़ संचालक जुआड़ियों को लेकर फरार हो गया। लेकिन वाहनों को लेकर नहीं भाग सके। लिहाजा पुलिस को फड़ से जुआरी तो नहीं मिले लेकिन 7 मोटरसाइकल, दरी और ताशपत्ती के साथ नगद जब्त किया है।

कटघोरा थान्तर्गत ग्राम पंचायत रावा के समीप घने जंगल की आड़ जुआ खिलाये जाने की जानकारी काफी समय से पुलिस को प्राप्त हो रही थी। जिसे लेकर मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस व क्राइम ब्रांच के द्वारा उक्त स्थान पर छापा मार कार्यवाही की गई। रावा के समीप ऊंचे पहाड़ पर जुआ चल रहे स्थान पर जाते वक्त जुआड़ियों के नेटवर्क ने इसकी सूचना जुआड़ियों तक देने से पुलिस के पहुंचने पर सभी जुआड़ी घटना स्थल से भागने में सफल हो गए थे। लेकिन पुलिस जुआ खेलने वाले घटना स्थल से 7 मोटरसाइकिल, 1 गामा वाहन तथा 2350 रुपये नगदी बरामद किया है। साथ ही 52 पत्ती ताश गड्डी एवं जुआ खेलने में प्रयुक्त दरी बरामद की।

00 वाहनों को छोड़ भागे जुआड़ी

पथरीले, पेड़ पौधे, झाड़ियों एवं दुर्गम क्षेत्र व स्थान होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान जुवाडी स्वयं तो भाग निकले परंतु अपने वाहन और अन्य सामग्री लेकर जाने में पुलिस की तत्परता एवं दुर्गम क्षेत्र और खतरनाक क्षेत्र होने के कारण ले जाने में नाकाम रहे। कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में थाना प्रभारी कटघोरा निरीक्षक नवीन देवांगन, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, सहा. मंगतू राम मरकाम, प्रधान आरक्षक संदीप पांडे एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही.

00 पुलिस ने जप्त किये इन वाहनों को

CG12 B 6930सी डी डिलक्स, CG12 AP6929 TVS स्पोर्ट्स, CG 12 BA 5763 हीरो पैशन, CG 12 G 3614 बजाज डिस्कवर, CG12 AD 4838 एच एफ डिलक्स, CG13 S 3522 एक्टिवा, हौंडा लिवो सोल्ड और CG12 BB 2976 फ़ोर्स गामा तूफान वाहन। यह गामा बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी के नाम से पंजीकृत बताया जा रहा है। वाहनों के आधार पर माना जा रहा है कि यहाँ 25-30 लोगों का फड़ लगता रहा है पर स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *