कांग्रेस नेताओं के बीच गाली गलौच, पूर्व महापौर राजेश पांडे को नोटिस, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

बिलासपुर। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं के बीच हुई गाली गलौच के बाद कांग्रेस ने पूर्व महापौर राजेश पांडेय को नोटिस जारी किया गया है। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को हुई बैठक के बाद जमकर गाली गलौच हुई थी मामला हाथापाई तक पहुंच गया था।

पूर्व महापौर राजेश पांडेय को यह नोटिस शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि आने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर 27 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक समाप्त होने के बाद जिले के प्रभारी विनय हरितवाल के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग कतरे हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया जो पार्टी की अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। शहर अध्यक्ष ने राजेश पांडेय को नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा है। नोटिस में साफ कहा गया है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निलंबन या निष्कासन जैसी कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दे कांग्रेस भवन आयोजित बैठक से निकलने समय जमकर बवाल हुआ था। मामला हाथापाई तक पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि बैठक में वरिष्ठ नेताओं को बोलने का मौका नहीं दिए जाने पर पूर्व महापौर राजेश पांडे ने आपत्ति जताई और प्रभारी सुबोध हरितवाल से कहा कि सीनियर नेताओं को नजरअंदाज करना अनुचित है। इस पर सुबोध हरितवाल ने तीखे स्वर में जवाब देते हुए कहा… “तू हमें नियम कानून बताएगा ? इसके बाद माहौल गरमा गया और दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। पूरा कांग्रेस भवन राजेश पांडे की तेज आवाज से गूंज उठा और वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ता मोबाइल पर इस घटना का वीडियो बनाते नजर आए। इस विवाद के बाद गुरुवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व महापौर राजेश पांडे को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *