पुलिस ने की ड्रग तस्कर की संपत्ति जप्त, हरियाणा, महाराष्ट्र और मप्र खरीद लिया था जमीन, मकान और दुकान, शेयर में लगाए पैसे

बिलासपुर। नशीली दवा के अवैध कारोबार से जुड़े ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने करोड़ों की संपत्ति को जप्त कर लिया है। आरोपी ने नशीली दवा बेचकर करोड़ो रुपए कमाए और उससे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में जमीन, दुकान और मकान खरीद लिया था। इसके अलावा शेयर में भी पैसा लगाया है।

एसपी रजनेश सिंह ने बिलासागुड़ी में पत्रकारों को बताया कि सिविल लाइन पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में सृष्टि कुर्रे को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह गिन्नी जांगड़े और संजीव उर्फ सुच्चा सिंह छाबड़ा से नशीली दवाएं मंगाती थी। इसके बाद पुलिस ने पहले गिन्नी जांगड़े को गिरफ्तार किया और उसकी संपत्ति जप्त की। इसके बाद पुलिस ने संजीव सिंह को जबलपुर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। इसके बाद आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से जुड़ा है और करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। आरोपी नशीली दवा बेचकर कमाए पैसे से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में जमीन, मकान और दुकानें खरीदीं है। इनमें जबलपुर में 4190 वर्गफुट जमीन, महाराष्ट्र के नागपुर में चार दुकानें और जमीन तथा हरियाणा के फरीदाबाद में जमीन खरीदने के लिए 20 लाख रुपये एडवांस दिया हैं।
एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी ने फर्जी कंपनी “छाबड़ा कंस्ट्रक्शन” बनाई थी। इसके जरिए वह अवैध कमाई को वैध करता था। आरोपी अपने रिश्तेदारों के खातों में पहले पैसा जमा करता था फिर उसे फर्म के खाते में ट्रांसफर कराता था। इसके बाद इस पैसे से अलग-अलग जगहों पर निवेश किया। पुलिस ने आरोपी और उसकी बहू के बैंक खातों में जमा सात लाख 77 हजार रुपये को भी होल्ड करा दिया है।
नशे का नेटवर्क और सप्लाई चेन
सीएसपी निमितेश सिंह के अनुसार आरोपी ने नशे के कारोबार के लिए एक बड़ा नेटवर्क बना लिया था। वह पार्सल और बसों के माध्यम से नशीली दवाएं सप्लाई करता था। ऑनलाइन माध्यम से रकम का लेन-देन कर वह खुद को बचाने की कोशिश करता था। पुलिस की कार्रवाई के डर से वह अलग-अलग शहरों में छिपकर रह रहा था।
00 जप्त संपत्तियों का विवरण
01  जबलपुर में 4190 वर्गफुट जमीन और निर्माणाधीन मकान-दुकान, कीमत 65 लाख
02  नागपुर (महाराष्ट्र) में चार दुकानें और जमीन : कीमत 1.08 करोड़
03  फरीदाबाद (हरियाणा) में जमीन खरीदने के लिए 20 लाख एडवांस
04  अलग अलग कंपनियों के शेयरों में निवेश : 4.96 लाख
05   बैंक खातों में जमा: 7.77 लाख
06  एंजलब्रोकिंग इंन्वेस्टमेंट में खरीदा गया शेयर वर्तमान शेयर वैल्यू कुल 4,96,000 रूपये।
07  यूनियन बैंक के खाता क्रमांक 71380201000XXXX में होल्ड रकम 3,95,260 रूपये फ्रीज कराया गया।
08  बंधन बैंक के खाता क्रमांक 2020006260XXXX में 3,72,657 रूपया फ्रीज कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *