बिलासपुर। शहर में जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी की शाखा खुलने से छात्र छात्राओं को पैरामेडिकल कोर्स करने अब बाहर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। 29 वर्ष से सेवा देने वाली एकेडमी के बिलासपुर में प्रारंभ होने से छात्र छात्राओं को कम शुल्क के साथ बेहतर शिक्षा मिलेगी। भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा संचालित कोर्सेज भी इसी संस्था द्वारा कराए जा रहे हैं। गायत्री डडसेना डायरेक्टर जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी बिलासपुर ने बताया की कम फीस में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पूर्ण रूप से सुसज्जित लैब, पूर्ण वातानुकूलित क्लास रूम, डिजिटल बोर्ड से पढ़ाई करवाई जा रही है। पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र छात्राओं को जॉब में सपोर्ट किया जाएगा। डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, B.voc और M.voc कोर्सेस भी उपलब्ध है। कुछ इंडस्ट्री पार्टनर है जिससे जॉब प्लेसमेंट में छात्र छात्राओं को मदद मिलेगी। आज इस एकेडमी का भव्य उद्घाटन हुआ और पहले दिन में ही 30 से ज्यादा बच्चों ने एडमिशन लिया। संस्था का उद्घाटन डॉक्टर अखिलेश देवरस इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मोहित मेहरा सी ई ओ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। छात्र छात्राओं के परिजन अपने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी बिलासपुर में संपर्क कर सकते है।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुरMarch 20, 2025लोन दिलाने के नाम पर ठगी, महिला गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक लोगों को बनाया शिकार
बिलासपुरMarch 20, 2025कमिश्नर ने किया सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान, राजपत्रित अधिकारियों को दी बधाई
बिलासपुरMarch 20, 2025बीजापुर और कांकेर में मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर, शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार जप्त
बिलासपुरMarch 19, 2025नवोदय हास्य क्लब ने मनाया धूल पंचमी, जमकर उड़ाए रंग गुलाल, सदस्यों में बंटी मिठाई