गए थे चुनाव ड्यूटी करने और खेलने लगे कटपतिया, बाहर – भीतर दांव लगाते कचारियों का वीडियो हो गया वायरल, दो सिपाही सस्पेंड

बिलासपुर। चुनाव ड्यूटी में गए कर्मचारी, गाड़ियों के ड्राइवर और पुलिसकर्मी जुआ खेलने लगे। सभी पांच पांच सौ रुपए का दांव लगा रहे थे। कोई बाहर दांव लगा रहा था कोई बाहर दांव लगा रहा था। जब वीडियो वायरल हुआ तो SP ने दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। कुछ कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

बिलासपुर जिले के कोनी स्ट्रांग रूम में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों, अन्य विभाग कर्मचारियों के अलावा बसों के ड्राइवर बस लेकर सुबह 7 बजे इंजीनियरिंग कालेज पहुंच गए थे। चुनाव सामग्री का वितरण होना था। लेकिन सामग्री बांटने वाले अधिकारी 11 बजे तक नहीं पहुंचे थे। मौके की नजाकत को देखते हुए कुछ सिपाही और कर्मचारी कटपतिया खेलने लगे, फड़ में बैठे सिपाही और कर्मचारी बाहर भीतर दांव लगा रहे थे। जब बसों के ड्राइवरों ने देखा तो वो भी पहुंच गए और दांव लगाने लगे। देखते हो देखते फंड के चारों तरफ मेला जैसा माहौल बन गया। वह खड़ा हर सिपाही, शासकीय कर्मचारी और बसों के ड्राइवर दांव लगाने लगे। सभी के हांथ में पांच सौ और दो सौ के कड़कड़ाते नोट नजर आ रहे थे। सिपाही, कर्मचारी और बस ड्राइवर जुए में दांव लगाने में व्यस्त थे तो कुछ लोग उनकी व्यस्तता के बीच वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते होते कलेक्टर और SP तक पहुंच गई। कुछ ही देर में बवाल मच गया। शाम होते होते एसपी रजनेश सिंह ने वायरल वीडियो के आधार पर कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल नामक दो आरक्षको को तत्काल निलंबित कर दिया है। हालांकि जुआ खेलते हुए और भी सिपाही नजर आ रहे है। संभव है चुनाव से लौटते ही उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *