टंगिया मारकर ATM में तोड़फोड़, पैसा चोरी करने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। मोपका मे ATM तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी टंगिया मारकर ATM को तोड़ने का प्रयास किया था।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 23.11.2024 को संतोष मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 22.11.24 की दरमियानी रात कोई नकाबपोश व्यक्ति नया तालाब के पास स्थित एटीएम मे घुसकर मशीन को टांगिया से मारकर छतिग्रस्त कर दिया है। इसके बाद उसमें से पैसा चोरी करने का प्रयास भी किया है। सुचना पर थाना सरकंडा में धारा 303, 62, 324(4) BNS का अपराध पंजीपद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। इसके बाद थाना प्रभारी सरकंडा के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश यादव, स्टाफ के साथ एटीएम के अलावा आस पास लगे CCTV फूटेज को चेक किया तो उस हुलिया के एक व्यक्ति को मोपका क्षेत्र मे घूमते हुए देखा गया। पता करने पर पता चला कि बिल्हा क्षेत्र के नवागांव मे रहने की जानकारी मिली। तत्काल टिम रवाना कर बिल्हा नवागांव रवाना किया गया। फुटेज के हुलिया के अनुसार नवागांव बिल्हा से संजय ध्रुव पिता काशी राम ध्रुव उम्र 25 वर्ष को हिरासत मे लेकर पूछ ताछ किया गया तो उसने बताया की वह एक वर्ष से पुणे काम करने गया था। नवरात्री मे वापस गांव आकर दशहरा मोपका में भतीके के साथ रह रहा था। पैसा नहीं होने व काम नहीं मिलने पर एटीएम मे चोरी करने की योजना बनाकर एक दो बार रेकी की और 22.11.24 की रात ATM मे जाकर मशीन को तंगिया से तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया। पैसा चोरी करने मे असफल होने पर वापस घर जाकर सबूत छिपाने के लिए पहने कपड़े और टांगिया के बेंठ को आग मे जला दिया और तंगिया के फल को महाराज दूकान मोपका के पास छिपा कर दूसरे दिन गांव नवागांव बिल्हा चला गया। आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी संजय से टांगिया जप्त कर ग्रिफ्तार किया गया है। आरोपी की पतासाजी करने मे उपनिरी रामनरेश यादव, प्रधान आरशक मुरली राठौर, आरशक संतोष राठौर का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *