बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्कूल आने के पूर्व बच्चों के हाथों में जाति प्रमाण पत्र होने चाहिए। इसलिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ही उनका प्रमाण पत्र तैयार किया जाये। इस संबंध में राजस्व अफसरों की बुधवार को आयोजित बैठक में विस्तृत रूपरेखा तैयार किया जायेगा। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार एवं जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने सिकल सेल की जांच के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर फोकस करने के निर्देश दिए। शुरूआत में ही बीमारी पकड़ में आ जाने पर इलाज आसान हो जाता है। कलेक्टर ने नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्वीकृत तमाम विकास कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों के भीतर कार्य शुरू कर सूचित किया जाये। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व सहित आयुष्मान कार्ड, चिरायु, एनआरसी,पीएमश्री स्कूल लोक सेवा गारण्टी सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 12, 2024नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी : भाजपा नेता से जुड़े है ठगों के तार, सूदखोरी में भी गले तक डूबा हुआ है मंडल अध्यक्ष
- जगदलपुरDecember 12, 2024मुठभेड़ में 7 वर्दीधारी नक्सली ढेर, चार जिलों के जवानों ने घेरकर चलाया ऑपरेशन
- बिलासपुरDecember 12, 2024एक ही जमीन दो लोगों को बेचा, 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी, फरार आरोपी भिलाई से गिरफ्तार
- बिलासपुरDecember 11, 2024दो खाईवाल गिरफ्तार, मोहल्ले में खिला रहे थे सट्टा, 20 हजार रुपए जप्त