बिलासपुर। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में टिम ने 182 लीटर महुआ शराब और 10 क्विंटल महुआ लहान जप्त जप्त किया है।
आबकारी विभाग की टीम ने कोटा ब्लाक के गनियारी और सुदनपारा में छापामार कार्रवाई की है। दोनो गांव में भारी मात्रा में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की सूचना मिली थी। आबकारी की टीम ने कल्पना राठौर की अगुवाई में दोनो गांव के तीन तीन स्थान पर छापामार कार्रवाई की। गनियारी में आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे महुआ शराब छिपाकर रखी गयी थी। टिम ने यहां से 92 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। लेकिन जप्त शराब का मालिक कौन है पता नहीं चला। गांव वालों से पूछताछ करने पर किसी ने जुबान नहीं खोला। बताया जा रहा है कि शराब बनाने वालों का गांव में खौफ है। इसके बाद टीम ने गनियारी में ही समीर साहू के घर दबिश दी और 9 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया। टिम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी टीम ने दोनों गांव में तीन अलग अलग कार्रवाई में 182 लीटर महुआ शराब और 1000 किलोग्राम लहान जप्त किया है। बरामद लहान को पंचनामा कार्रवाई के बाद नष्ट किया गया है। तीनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ अजमानतीय अपराध दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी समीर साहू को छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, नेतराम बंजारे, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, सुभाष तिवारी, उमेश चौहान, जयशंकर, कमलेश, आरक्षक प्रभुवन बघेल एवं ड्राइवर ललित सिंह शामिल थे।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 26, 2024ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान, स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग
- बिलासपुरDecember 26, 2024आज भी पकड़ाया 9 लाख का धान, दो दुकानों से जप्त किए 281 क्विंटल धान, ठोका गया 53 हजार रुपए का जुर्माना
- बिलासपुरDecember 26, 2024कमिश्नर ने की शिक्षा विभाग के काम-काज की समीक्षा, कई स्कूलों की मान्यता रद्द करने के दिए निर्देश
- बिलासपुरDecember 25, 2024नगोई में शुरू हुआ बेलतरा तहसीलदार का लिंक कोर्ट, हर बुधवार को होगी सुनवाई, सुशांत शुक्ला ने किया शुभारम्भ