चोरों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 10 मोटर सायकल के साथ 3 चोर गिरफ्तार

बिलासपुर। मोटर सायकल चोरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीपत पुलिस ने 10 मोटर सायकल के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 18.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिली की अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी चौडापारा गुडी, प्रमोद पटेल पिता स्व सोमनाथ उम्र 30 साल निवासी बजरंग चौक कौडिया, अरूण कुमार साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 25 साल निवासी देउर पारा गुडी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ०ग० चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर तीनो को हिरासत में लेकर पुछताछ करने से सभी ने चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर प्रमोद पटेल के कब्जे से 1. मोटर सायकल हिरो पैशन प्रो काले रंग का कमांक सीजी 10 ईजी 3168 इंजन नम्बर HAIOIENCGF65663 चेचिस नंबर MBLHA10AWCGF816 और चोरी की एक एक्टीवा होंडा 5 जी बिना नंबर का इंजन नम्बर JF92E-B-0011711, एक मोटर सायकल स्प्लेंडर का खुला बाडी जिसमें चेचीस पिछला चक्का व इंजन जिसका चेचीस नम्बर 01D20C09643 इंजन नम्बर 01018M039074, एक इंजन हिरो होंडा का इंजन कमांक 06G08M14224 5. एक इंजन हिरो कंपनी का इंजन नम्बर HA10EJDHA50849 6. 6 नग मोटर सायकल का पेट्रोल टंकी, 5 नग मोटर सायकल का साकब, 3 नग साईलेंसर कुल कीमती 70,000 रू करीब एवं संदेही अमन साहू के कब्जे से 1. एक पैशन प्रो मोटर सायकल नीला रंग बिना नंबर इंजन नम्बर HA10ACJHB41835 चेचीस नम्बर MBLHAR197JHB10140 2 एक्टीवा सफेद रंग का कमांक सीजी 10 ईक्यु 6889 इंजन नम्बर JC44E2263251 3. एक होंडा साईन स्लेटी कलर का बिना नम्बर चेचीस नम्बर ME4JC65DLKD146017 इंजन नम्बर JC65E-D-02710824. एक मोटर सायकल हिरो होंडा सीडी डॉन कमांक सीजी 04 सीई 8702 चेचीस नम्बर 03227F49724 इंजन नम्बर 03L27E49006 कुल कीमती 80,000 रूपये तथा संदेही अरुण साहू के कब्जे से 1. एक मोटर सायकल हिरो होंडा स्प्लेंडर काला रंग का बिना नंबर चेचीस नम्बर 99FI9F10650 इजन नम्बर 99FI7E1048 2 सीडी डीलक्स मोटर सायकल लाल रंग का नम्बर सीजी 12. ए 0782 चेचीस नम्बर MBLHA11ER021312 इंजन नम्बर HA11EDC9625368 3. एक्टीवा सफेद रंग का नम्बर सीजी 10 एन बी 6628 इंजन नम्बर JF50E-80327454 4. एक इंजन हिरो कंपनी का इंजन नम्बर HA11EFD9E53833 कुल कीमती 80,000 रूपये को कुल कीमती 2,30,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपीगणों को घारा 94 बीएनएसएस का नोटिस जारी कर वैध कागजात मांग करने पर करने पर कोई कागजात नही दिखा पाए। आरोपियों से 10 नग मोटर सायकल / स्कुटी एवं मोटर सायकल इंजन 03, साइलेंसर 03. पेट्रोल टंकी 06, साकब 03 कुल जुमला कीमती 2,30,000 रूपये को जप्त किया गया। अपराध धारा 35-ए (ख-ड) बीएनएसएस / 305 बीएनएस के अंतर्गत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी अमन साहु, प्रमोद पटेल, अरूण कुमार साहू को दिनांक 18.09.2024 को गिरफ्तारी कर विधिवत न्यायिक रिमांड भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, एसआई अजहरुद्दीन सउनि धर्मेंद्र यादव, प्र आर कौशल वस्त्रकार, देवमुन पुहुप, आरक्षक राजेंद्र साहु, तरुण, तदबीर सिंह, सत्या पाटले, का सराहनीय योगदान है।

जप्ती विवरण –
1. 10 नग मोटर सायकल स्कुटी
2. 03 मोटर सायकल इंजन
3. 03 मोटर सायकल साइलेंसर
4. 06 मोटर सायकल पेट्रोल टंकी
5. 03 मोटर सायकल साकब

गिरफ्तार आरोपी-
1. अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी चौडापारा गुडी
2. प्रमोद पटेल पिता स्व सोमनाथ उम्र 30 साल निवासी बजरंग चौक कौडिया
3. अरूण कुमार साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 25 साल निवासी देउर पारा गुडी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ०ग०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *