बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फाईनेंस कंपनियों के डायरेक्टरों/मैनेजरों की बैठक ली गई। बैठक में गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों को सोना जमा करने से पहले उसका वेरीफिकेशन करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन कराने के लिए भी कहा गया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने शहर के फाईनेंस कंपनियों की बैठक ली। बैठक का मुख्य एजेंडा फाईनेंस किये गये वाहनों की सीजिंग प्रक्रिया थी। कंपनियों के प्रबंधकों को उचित प्रक्रिया के तहत ही सिजिंग की कार्यवाही करने की हिदायत दी गई बीबी है। किसी फाईनेंस कपंनी द्वारा उचित प्रक्रिया के तहत सिजिंग कार्यवाही नहीं करने पर प्रबंधकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ की यह भी निर्देश दिया गया कि फाईनेंस में वाहन आदि लिये व्यक्ति को नोटिस देने ऐसे व्यक्ति को ना भेजें जो दुर्व्यवहार करें। ऐसे लोग व्यक्ति डरा – धमका कर कार्य करते है जो अनुचित है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर कानूनों के तहत कार्यवाही की जाएगी। गोल्ड लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियों को लोन देने के पूर्व लिए जा रहे सोने को वेरिफाई करने एवं संदेह होने पर पुलिस सूचना देने के निर्देश दिए गए है। फाईनेंस कंपनियों में जो कर्मचारी कार्य करते हैं, उनका चरित्र सत्यापन नहीं हुआ रहता है, उनकी सूची संबंधित पुलिस थाने में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि ताकि उनका चरित्र सत्यापन किया जा सके। फाईनेंस कंपनियों के डायरेक्टर/ मैनेजरों से भी सुझाव मांगा गया। मीटिंग में बताए गए नियमों और कानूनों का पालन करने के लिए सभी कंपनियों के प्रबंधकों ने अपनी सहमति व्यक्त की है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 3, 2024जिले से दो और जिला बदर, सात जिलों के सीमा में नहीं दिखेंगे, जाने इनके आपराधिक रिकॉर्ड
- रायपुरDecember 3, 2024महिला BEO के साथ हेड मास्टर ने की मारपीट, टेबल में गिराकर गला दबाने का किया प्रयास, थाने में जुर्म दर्ज
- बिलासपुरDecember 3, 2024वन विभाग में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई : जंगल में अवैध उत्खनन करने वाले 10 वाहन राजसात, सभी गाड़ियां अब शासकीय संपत्ति
- बिलासपुरDecember 2, 2024दो कोयला चोर पुलिस के गिरफ्त में, सालभर से थे फरार, डिपो संचालक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर