दो कोयला चोर पुलिस के गिरफ्त में, सालभर से थे फरार, डिपो संचालक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने दो कोयला चोरों को गिरफ्तार किया है। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से दोनों फरार थे। कोयला चोरी के मामले में पुलिस कोल डिपो के संचालक को सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार फिल कंपनी के मैनेजर संतोष सिंह ने रतनपुर थाना में 25/09/2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनाँक 21.09.2022 को ट्रेलर क्र. CG 12S 4454 जो कि गेवरा खदान से कोयला लोड करके घुटकु स्थित फिल कोल वाशरी के लिये निकला था। वाहन के ड्राईवर बसंत कुमार मरावी ने अपने ट्रेलर मालिक शारदा राठौर, मौर्या कोल डिपो के मालिक रोमी मौर्या, मौर्या कोल डिपो के सुपरवाईजर अजय कुमार सिंह के साथ मिलकर मौर्या कोल डिपो मोहतराई में उच्च गुणवत्ता के कोयला को मौर्या कोल डिपो में खाली कर खराब गुणवत्ता के मिक्स कोयला को लोड कर घुटकु स्थित कोल वाशरी पहॅुचाया है। मैनेजर की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी वाहन चालक को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इधर पुलिस इस मामले के फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश कर रही थी। आरोपी अजय कुमार सिंह, मौर्या कोल डिपो के सुपरवाईजर व ट्रेलर के मालिक शारदा राठौर के घर में होने की सूचना मिली। थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर पुलिस की टीम चकरभाठा पहुंची और आरोपी अजय कुमार सिंह व हरदीबाजार जिला कोरबा से आरोपी शारदा राठौर को अभिरक्षा में लेकर थाना पहुंचे और पुछताछ किया तो आरोपियों ने कोयले की अफरा – तफरी करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। वहीं मुख्य आरोपी रोमी मौर्य अभी भी फ़रार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि कोयला की अफ़रा तफ़री करने वालों के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई की जाएगी, ताकि अवैध कारोबार पर नकेल कसी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *