एक ही जमीन दो लोगों को बेचा, 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी, फरार आरोपी भिलाई से गिरफ्तार

बिलासपुर। एक ही जमीन दो लोगों को बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि छतौना निवासी राजेंद्र साहू पिता कार्तिक साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम छतौना पटवारी हल्का नंबर 37 के खसरा नंबर 1078/12क में से 2205 स्क्वेयर फीट जमीन को एनोस प्रकाश से खरीदा था। इसके लिए उसने 1000000/₹ दस लाख में सौदा कर 26.02.15 को रजिस्ट्री कराया था। रजिस्ट्री करने के बाद नियमानुसार डायवर्शन, नामांतरण भी करा लिया। लेकिन जब कब्जे के लिए गया तो पता चला कि जमीन में पहले से ही पवन तिवारी, गगन तिवारी का कब्जा है। जानकारी लेने पर पता चला कि खसरा नंबर 1078/12क रकबा 0.154 हैक्टेयर की पूरी जमीन आरोपी पहले ही पवन तिवारी, गगन तिवारी के पास बेच चुका है। इस प्रकार आरोपी ने धोखाधड़ी कर 1000000/₹ ले लिया है। रिपोर्ट के बाद जांच की गई और अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। इसी बीच आरोपी को अपने विरुद्ध fir होने की जानकारी मिलने पर अपने निवास से फरार हो गया। मोबाइल नंबर भी बदल दिया था। साइबर सेल की सहायता से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसे किराए के मकान वैशाली नगर भिलाई से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 11.12.24 को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में SI OP कुर्रे, ASI जीवन जायसवाल, महिला प्र.आर. कुजूर एवं आर सतपुरन जांगड़े का विशेष योगदान रहा।

आरोपी _ एनोस प्रकाश पिता स्व. N. प्रकाश उम्र 37 साल निवासी ग्रीन पार्क सिटी जरहाभाटा सिविल लाइन बिलासपुर हाल मुकाम वैशाली नगर भिलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *