बिलासपुर। एक ही जमीन दो लोगों को बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि छतौना निवासी राजेंद्र साहू पिता कार्तिक साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम छतौना पटवारी हल्का नंबर 37 के खसरा नंबर 1078/12क में से 2205 स्क्वेयर फीट जमीन को एनोस प्रकाश से खरीदा था। इसके लिए उसने 1000000/₹ दस लाख में सौदा कर 26.02.15 को रजिस्ट्री कराया था। रजिस्ट्री करने के बाद नियमानुसार डायवर्शन, नामांतरण भी करा लिया। लेकिन जब कब्जे के लिए गया तो पता चला कि जमीन में पहले से ही पवन तिवारी, गगन तिवारी का कब्जा है। जानकारी लेने पर पता चला कि खसरा नंबर 1078/12क रकबा 0.154 हैक्टेयर की पूरी जमीन आरोपी पहले ही पवन तिवारी, गगन तिवारी के पास बेच चुका है। इस प्रकार आरोपी ने धोखाधड़ी कर 1000000/₹ ले लिया है। रिपोर्ट के बाद जांच की गई और अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। इसी बीच आरोपी को अपने विरुद्ध fir होने की जानकारी मिलने पर अपने निवास से फरार हो गया। मोबाइल नंबर भी बदल दिया था। साइबर सेल की सहायता से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसे किराए के मकान वैशाली नगर भिलाई से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 11.12.24 को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में SI OP कुर्रे, ASI जीवन जायसवाल, महिला प्र.आर. कुजूर एवं आर सतपुरन जांगड़े का विशेष योगदान रहा।
आरोपी _ एनोस प्रकाश पिता स्व. N. प्रकाश उम्र 37 साल निवासी ग्रीन पार्क सिटी जरहाभाटा सिविल लाइन बिलासपुर हाल मुकाम वैशाली नगर भिलाई
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 25, 2024नगोई में शुरू हुआ बेलतरा तहसीलदार का लिंक कोर्ट, हर बुधवार को होगी सुनवाई, सुशांत शुक्ला ने किया शुभारम्भ
- बिलासपुरDecember 25, 2024वरिष्ठ पत्रकार रवि शुक्ला बने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव, प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने किया नियुक्त
- गौरेला - पेंड्रा - मरवाहीDecember 25, 2024प्रधान पाठक समेत 3 शिक्षक बर्खास्त, एक शिक्षक निलंबित, एक तो 10 साल से है गायब
- बिलासपुरDecember 25, 2024छत्तीसगढ़ महाविद्यालय को नैक ग्रेडिंग में मिला बी प्लस, प्राचार्य ने दी महाविद्यालय परिवार को बधाई