बिलासपुर। खनिज और राजस्व विभाग की कार्रवाई से बौखलाए रेत ने कर्मचारियों से गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद विभाग ने रेत चोर के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराया गया है।
कलेक्टर बिलासपुर के निर्देश पर अवैध खनिज उत्तखनन एवं परिवहन पर राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा नियमित जांच कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में तहसीलदार पचपेड़ी द्वारा जरोंधा-पचपेड़ी क्षेत्र में खनिज रेत परिवहन कर रहे वाहनों की जांच किया गया। जांच मे वाहन मालिक रंजीत काटले निवासी रिस्दा द्वारा खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर तहसीलदार द्वारा 3 हाईवा को जप्त कर पुलिस थाना पचपेड़ी मे अभिरक्षा में रखा गया है।
प्रकरण दर्ज होने से क्षुब्ध वाहन मालिक रंजीत काटले द्वारा 21एवं 22 दिसंबर रात्रि में खनिज जांच चौकी लावर (मस्तूरी) में खनिज विभाग के कर्मचारियों के साथ अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया गया। खनिज जांच चौकी लावर के कर्मचारियों द्वारा उच्च अधिकारियों को उक्त घटना से अवगत कराते हुये उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा थाना मस्तूरी में आज दिनांक 22 दिसंबर को रंजीत काटले के विरूद्ध FIR दर्ज कराया गया। काटले द्वारा थाना पहुंचने पर भी थाना परिसर में खनिज अमला के साथ अभद्र व्यवहार का प्रयास किया गया।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 23, 2024खनिज विभाग के कर्मचारियों को धमकाने वाला रंजीत काटले गिरफ्तार
- बिलासपुरDecember 23, 2024खाद्य, मंडी और राजस्व विभाग का संयुक्त अभियान, 15 लाख का धान जप्त, चार बिचौलियों के खिलाफ मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
- बिलासपुरDecember 23, 2024खनिज विभाग की कार्रवाई, 4 हाईवा, 5 ट्रेक्टर और एक जेसीबी जप्त, रेत और गिट्टी का कर रहे थे अवैध परिवहन
- बिलासपुरDecember 23, 2024अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन की दोहरी निति, तामस्कर पर कार्यवाही तो संजय को अभयदान क्यों ?