उड़नदस्ता दल का दो बारों में छापा, भारी मात्रा में बिना होलोग्राम की शराब और बोतलें जप्त, मिलावटी शराब परोसने का संदेह

बिलासपुर। आबकारी विभाग की उड़नदस्ता दल ने शहर के दो बारों में छापामार कार्रवाई करके भारी मात्र में बिना होलोग्राम के शराब की बोतले जप्त की है। दोनो बारों के छापे ने साबित कर दिया है कि शहर में अवैध और मिलावटी शराब का कारोबार जमकर फलफूल रहा है।

प्रदेश सरकार जरूर बदल गई है लेकिन शराब का अवैध कारोबार पहले की तरह फलफूल रहा है। इस बात की चुगली बुधवार को आबकारी विभाग की कार्रवाई ने साबित कर दिया है। दरअसल बुधवार को आबकारी विभाग के राज्य उड़नदस्ता दल ने बिलासपुर के दो बारों में छापामार कार्रवाई की है। उड़नदस्ता दल ने सबसे पहले आनंद होटल स्थित विनीत बारे छापामार कार्रवाई की। टिम को आनन्द हॉटल स्थित विनीत बार में 15 बोतल शराब बिना होलोग्राम का जब्त किया है। इसमें 2 बोतल आफ्टर डार्क, 1 बोतल वेट 69, 2 बोतल ब्लैक एंड व्हाइट, 1 बोतल एंटीकुटी बलू, 1 बोतल रॉयल स्टेज बैरल, 1 बोतल रेड लेबल, 1 बोतल ओक स्मिथ, 1 बोतल ब्लैक डॉग सेनेटरी, 1 बोतल टेकरी जिन, 1 बोतल ओक स्मिथ गोल्ड, 1 बोतल ac प्रीमियम, 1 बोतल एफ सल्फर वोदका, 1 बोतल जैक डेनियल जप्त। लिया गया है। इसके अलावा विनीत बार से अलग अलग ब्रांड लेबलों की लगभग 3 पेटियां साबूत शीशियां की है। इन शीशियों पर बार होलोग्राम नहीं लगा था। जब्त 15 बोतलो में 13 नग बडवाईजर केन बीयर, 2 नग ओल्ड मॉन्क लीजेंड शामिल हैं।विनीत बार के बाद टिम ने हॉटल इंटचरसिटी स्थित सेलर बार में शाम 6 बजे छापा मारा। हॉटल इंटरसिटी में टीम को भरी अनिमितता मिली। यहां पर  32 से अधिक शराब की बोतलें बिना होलोग्राम की जप्त की गई है। बरामद 32 बोतलों में 3 बोतल अमेरिकन प्राइड, 3 बोतल जैकब्स क्रीक, 2 सुला रेड वाइन, 5 बोतल बकार्डी प्लेन, 5 बोतल सिमरन ऑफ वोदका, 1 बोतल पासपोर्ट, 1 बोतल सिमरन ऑफ ऑरेंज वोदका, 4 बोतल मैजिक मूवमेंट ऑरेंज, 3 बोतल मैजिक मूवमेंट प्लेन, 2 बोतल सिम्बा बीयर, 1 बोतल बडवाइजर प्रीमियम बीयर, 1 बोतल मैजिक मूवमेंट ऑरेंज और एक बोतल हेवर्ड 5000 का शामिल है। अन्दर खाने से मिली जानकारी के अनुसार सेलर बार संचालक के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बिना होलोग्राम की शराब बेचने का सीधा मतलब है कि या तो शराब तस्करी के माध्यम से मंगाई जा रही है या फिर ब्रांडेड कंपनियों की बोतलों में मिलावटी शराब परोसी जा रही है। मतलब ग्राहकों को ब्रांडेड शराब की बोतल दिखाया जा रहा है लेकिन हल्की क्वालिटी की शराब पिलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *