अवैध शराब की कर रहे पैकिंग, वक्त पर पहुंच गई पुलिस, 30 लीटर महुआ शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने 30 लीटर अवैध शराब जब्त किया है। आरोपी शराब को बेचने के लिए पॉलिथीन में पैक कर रहे थे ठीक उसी समय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब सहित 03 लोगों को गिरफतार किया है।

कच्ची महुआ शराब 30 लीटर कीमती 3000रू
मिली जानकारी के अनुसार 28/06/2022 को रतनपुर पुलिस को मूखबिर से सूचना मिली कि श्यामलाल साहू ग्राम खैरा अपने घर में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतू रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम खैरा पहूंचकर श्यामलाल साहू के घर रेड कार्यवाही की जहां तीन व्यक्ति एक टब में शराब रखकर पन्नी में पैक करते हुये मिले। नाम पता पुछने पर अपना नाम 01.श्यामलाल साहू पिता स्व श्री कलीराम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन खैरा पीपरचौक 02.रामधुन यादव पिता स्व ईतवारी यादव उम्र 35 साल निवासी खैरा थाना रतनपुर 03. सूरज कंवर पिता स्व चैतराम कंवर उम्र 20 साल निवासी बाबापारा फूलवारीपारा थाना पाली जिला कोरबा का होना बताया। तीनों घर के आंगन में एक प्लास्टिक के टब में रखे अवैध देशी महुआ शराब को पन्नी में पैक करते मिले। आरोपियों के कब्जे से करीब 30 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। जिसकी कीमती 3000 रुपए है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायर्वाही कर तीनो आरोपियो को रिमांड पर भेजा गया ।
गिरफतार आरोपी -‘
01.श्यामलाल साहू पिता स्व श्री कलीराम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन खैरा पीपरचौक रतनपुर
02.रामधुन यादव पिता स्व श्री ईतवारी यादव उम्र 35 साल निवासी खैरा थाना रतनपुर

  1. सूरज कंवर पिता स्व श्री चैतराम कंवर उम्र 20 साल निवासी बाबापारा फूलवारीपारा थाना पाली जिला कोरबा