कोयला चोरी कर मिलावट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, वाहन चालक और कर्मचारी बने आरोपी, डिपो संचालक पर पुलिस हुई मेहरबान

बिलासपुर। फिल कोल वाशरी का कोयला चोरी कर उसमे जीरा मिलावट करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कोयला लेकर रायगढ़ से निकले थे और घुटकु स्थित कोल वाशरी में अनलोड करने के बजाए अनिल सिंह के डिपो में मिलावट कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने डिपो संचालक को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन मिलावट करने वाले वाहन चालक और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 21 सितंबर 22 को फिल कोल वाशरी कपनी का कोयला लेकर रायगढ़ से घुटकू के लिए निकला था। आक्सन में खरीदे गए कोयले को ट्रेलर क सीजी 04 जेबी 1346, सीजी 15 एसी 3931 एवं सीजी 15 एसी 5448 के चालक रायगढ़ के टेडा नवापारा से कोयला लोडकर निकले थे। सभी वाहनों का कोयला फिल कोल वासरी घुटकू में अनलोड होना था। लेकिन 23 सितंबर को तीनो वाहन चालक बिलासपुर के तिवारीपारा सैदा में गाडी खड़ाकर डिपो के संचालको के साथ गाठ कर वाहन में आये कोयला में जीरा गिट्टी की मिलावट कर रहे है। इसकी सूचना प्रार्थी संतोष सिंह को किसी मुखबीर से मिलने पर अपने सहयोगी गवाह के साथ डिपो में पहुंचकर अपने कोयला को एवं ट्रेलर देखा, जो उक्त आरोपियो के द्वारा साठगाठ अफरा-तफरी करते हुए शुद्ध कोयलो को निकाल कर मिक्सीग कोयला ट्रेलर में भरते हुए मिल गए। जिसकी शिकायत थाना प्रभारी सकरी को मिलने पर तत्काल डिपो की घेराबंदी कर दबिश दी। मौके से प्रार्थी के तीनो वाहन में भरे कोयला को सैदा तिवारी पारा कोल डिपो से बरामद कर मौके पर उपस्थित सभी आरोपीगणों को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए आरोपियों में फैजन खान पिता फिरोज खान उम्र 27 साल साकिन प्लाट नं. 602 भण्डारा रोड नियर मदिना मस्जिद सुमान नगर पारडी नागपुर महाराष्ट्र, मनोज चौधरी पिता सुदामा चौधरी उम्र 26 साल साकिन जरही तहसील डंडई थाना डंडई जिला गढ़वा झारखण्ड, छोटन चौधरी पिता राम देव चौधरी उम्र 27 साल निवास जरही तहशील डंडई थाना डंडई जिला गढ़वा झारखण्ड, राधेश्याम वर्मा पिता अरूण कुमार उम्र 31 साल निवास सकर्रा थाना हिर्री जिला बिलासपुर और दीपक चौरसिया पिता सत्यनारायण चौरसिया उम्र 23 साल निवास जबडापारा गली नं. 02 पाठक बगीचा के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर साल निवास जबडापा शामिल है।
जिनके विरूध अपराध धारा सदर 407, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के द्वारा आरोपीगणो से कुल तीन नग ट्रेलर जिसमें भरे हुए कुल करीबन 70 टन कोयला जिसकी किमत लगभग 600000 (छः लाख) रूपये को विधिवत् जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित होना पाये जाने से 25.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को दी गई और न्यायालय में रिमाण्ड वास्ते पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *