राजधानी में DJ संचालकों के खिलाफ कार्रवाई, 5 वाहन DJ सहित जब्त, न्यायधानी के संचालक भी हो जाए सावधान

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में DJ संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। नवरात्रि के पहले दिन 6 DJ संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वाहन समेत DJ को जब्त कर लिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट और बिलासपुर हाईकोर्ट ने DJ और धुमाल संचालन के संबंध में सख्त निर्देश दिए है। इसी आदेश के परिपालन में रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने बैठक लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। थाना प्रभारियों को न्यायालय द्वारा जारी निर्देश का सख्ती से पालन करने के लिए कहा था। जिसके परिपालन में नवरात्रि त्यौहार के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में स्थित डी जे एवं धुमाल संचालकों की बैठक लेकर संचालकों को उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा डी जे एवं धुमाल संचालित करने संबंधी जारी निर्देशों व नियमों से अवगत कराये जाने के साथ ही निर्देशो एवं नियमांें का उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने की समझाईश दी गई है। इसी तारतम्य में अलग – अलग थाना क्षेत्रों में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों व नियमों का उल्लंघन कर डी जे संचालित करते पाए जाने पर थाना पुरानी बस्ती में 02, सिविल लाईन में 01, सरस्वती नगर में 01 तथा आमानाका में 01 इस प्रकार कुल 05 डी.जे संचालको के विरूद्ध विधिवत कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। जिन वाहनों में DJ लगाकर संचालित किया जा रहा था उसे DJ सहित जब्त कर लिया गया है। यही नहीं संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Author Profile

नीरजधर दीवान /संपादक - मोबाइल नंबर 8085229794
नीरजधर दीवान /संपादक - मोबाइल नंबर 8085229794

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *