मरवाही। भालू के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनो घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स में रिफर किया गया है। ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल गए थे तभी भालू ने इनपर हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी बदरोड़ी ग्राम पंचायत का है। रविवार की सुबह घासीराम पिता श्यामलाल उम्र 45 वर्ष जाति गौड़ निवासी सिलवारी शिवनी, संतलाल पिता पहलवान जाती चौधरी उम्र लगभग 40 वर्ष, छाबलाल पिता फूल सिंह गोंड उम्र 28 वर्ष, कई अन्य ग्रामीणों के साथ तेंदू की टहनी लेने इंगल गए थे। ग्रामीण कोकड़ा टोला बदरोड़ी के जंगलों में तेंदू ला पेड़ तलाश रहे थे तभी उनका सामना एक जंगली भालू से हो गई। भालू अपने दो बच्चों के साथ विचरण कर रही थी। ग्रामीणों से अचानक हुए आमना सामना होने पर भालू ने उन पर हमला कर दिया। जंगल में चिखपुकार मच गई। जिसको जिधर रास्ता मिला भागने लगे। लेकिन तीन ग्रामीणों के पीछे लग गया और दौड़ा दौड़ा कर उन्हे काटने तथा नोचने लगा। अचानक हुए हमले से ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन तीन लोग अपने को नहीं बचा सके। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सभी के सिर पर गहरी चोटे आई हैं। शरीर के अन्य हिस्सों पर बड़े बड़े जख्म हैं। घसीराम की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई है और एक 28 वर्षीय युवक छाबलाल ने भालू से संघर्ष करते हुए दम तोड दिया। कुछ ही देर में भालू के हमले की जानकारी पूरे गांव वालों को हो गई। लिहाजा ग्रामीण डंडा लेकर जंगल में घुस गए। ग्रामीणों के शोरगुल से भालू अपने बच्चो को लेकर जंगल के अंदर चला गया। इसके बाद घायलों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस मरवाही के माध्यम से सीएचसी मरवाही लाया गया। यहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला गंभीर होने पर दोनो को उपचार के मेडिकल कालेज सिम्स बिलासपुर भेज दिया गया है ।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी