कवर्धा। रानीदहरा जलप्रपात में रविवार को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा नहाने के दौरान लापता हो गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद आज सुबह तुषार साहू का शव बरामद कर लिया गया है। इस वाटर फाल में पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।
पूरा मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाले युवक की वाटरफाल में नहाने के दौरान मौत हो गई है। 21 वर्षीय युवक डिप्टी सीएम साव का भांजा है। बताया जा रहा है की युवक तुषार साहू स्कोर्पियो वाहन से अपने 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर रानीदहरा वाटरफाल घूमने आए थे। तुषार अपने सभी दोस्त के साथ 4 बजे तक वाटरफॉल में नहा रहे थे। तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगा लेकिन दोस्तों को लगा वह नहा रहा है। लेकिन वह पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गया। उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं बंचा पाए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और नदी में युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला। रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया और आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के देखरेख में आज सुबह फिर से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और शव को बरामद कर लिया।
00 पहले भी जा चुकी है कई लोगों की जान
जिले के बोड़ला ब्लॉक में स्थित रानीदहरा जलप्रपात में लगभग 80 फ़ीट ऊंचाई से पानी गिरता है। यह स्थल पर्यटन के रूप से काफी मशहूर हो चुका है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे प्रदेश से पर्यटक आते हैं। इसके बाद भी यहां जिला प्रशासन और वन विभाग के द्वारा सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इसी के चलते पिछले वर्ष तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। इससे पहले तीन लोगों का फिसलकर गिरने व डूबने से मौत हो चुकी है। फिर भी यहां सुरक्षा के लिहाज से कोई कुछ नहीं किया गया है।
00 सीएम का ट्वीट – कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई.घटना से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं .ॐ शांति। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के भांजे तुषार साहू के डूबने की दुखद सूचना प्राप्त हुई. इस हृदयविदारक समाचार से मन अत्यंत व्यथित है, मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।
Author Profile
Latest entries
- रायपुरJanuary 15, 2025पूर्व आबकारी मंत्री कवासी और बेटा हरीश लखमा को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी, शराब घोटाले में चल रही थी पूछताछ
- बिलासपुरJanuary 14, 2025सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह : 3 बजे कैंपस में पहुंचेंगे उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़
- बिलासपुरJanuary 14, 2025सीपत के बाजार चौक में गुंडागर्दी, घर घुसकर किया प्राणघातक हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार
- जांजगीर जिलाJanuary 14, 2025गार्ड को गोली मारकर 60 लाख रुपए की लूट, शराब दुकान का पैसा कलेक्शन करने पहुंची थी वैन