बिलासपुर। बीती रात सकरी के सूर्यवंशी मोहल्ला में हुई मारपीट में एक युवक की मृत्यु हो गई है। मारपीट के दौरान सभी शराब के नशे में थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 /8 /2024 को मध्य रात्रि 2.00 बजे के लगभग सूर्यवंशी मोहल्ला में शराब पीने के बाद नशे में मारपीट हुई थी। पारिवारिक विवाद को लेकर भाई – भाई और चाचा – भतीजों की आपसी लड़ाई झगड़े मे 3 आरोपी रामकुमार पिता वेदप्रसाद सूर्यवंशी उम्र 50 साल, राजेश सूर्यवंशी पिता रामकुमार 35 साल, योगेश सूर्यवंशी पिता कृष्ण कुमार 23 साल सभी निवासी सूर्यवंशी मोहल्ला सकरी ने रिश्ते में भाई रामायण सूर्यवंशी पिता रामू सूर्यवंशी 35 साल निवासी सूर्यवंशी मोहल्ला को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मारपीट के बीच किसी ने उस पर चाकू से हमला भी कर दिया। जिससे रामायण सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रकरण में सकरी थाना में अपराध दर्ज कर तत्काल सभी 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है की हरेली त्यौहार के दौरान परिवार के ज्यादातर सदस्य शराब का सेवन किया था। इसी बीच उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ जो मारपीट में बदल गया। इस लड़ाई झगडे में सभी एक दूसरे को पीटने लगे। इसी बीच मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुरMarch 20, 2025लोन दिलाने के नाम पर ठगी, महिला गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक लोगों को बनाया शिकार
बिलासपुरMarch 20, 2025कमिश्नर ने किया सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान, राजपत्रित अधिकारियों को दी बधाई
बिलासपुरMarch 20, 2025बीजापुर और कांकेर में मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर, शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार जप्त
बिलासपुरMarch 19, 2025नवोदय हास्य क्लब ने मनाया धूल पंचमी, जमकर उड़ाए रंग गुलाल, सदस्यों में बंटी मिठाई