8 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार, किराए में कार लेकर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया था

बिलासपुर। 8 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किराए में कार लिया और फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया था। मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 03.01.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी सास श्रीमति शांति मिश्रा के नाम पर पंजीकृत वाहन स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक CG10 BF 4115 को पवन खत्री निवासी सोनगंगा कालोनी सरकण्डा ने प्रतिमाह 26000/- रू. किराये पर लिया। इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार करके आकाश मिश्रा को 300000/- रू. में बेच दिया। इसके बाद सास के खाते में 3 लाख रू. डलवाया  और गलती से पैसा खाता में डल गया कहकर वापस ले लिया। शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान आरोपी पवन खत्री द्वारा अपने रिस्ते के भाई विक्की उर्फ विजय आहुजा के साथ मिलकर प्रार्थिया के सास के फर्जी फोटो लगाकर एवं फर्जी हस्ताक्षर कर आकाश मिश्रा के पास वाहन को बिक्री करना पाया गया। जिससे आरोपी पवन खत्री को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है। प्रकरण के आरोपी विक्की उर्फ विजय आहुजा फरार चल रहा था, जिसकी पतासाजी की जा रही थी। तभी आरोपी के रायपुर में होने की जानकारी मिली। पर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।  थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम रायपुर भेजा गया। जहां आरोपी विक्की उर्फ विजय आहुजा को चंगोरापाठा रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

00 नाम आरोपी
विक्की उर्फ विजय आहुजा पिता किशनचंद आहुजा उम्र 35 वर्ष निवासी लालबाग सिंधी कालोनी राजनांदगांव हाल मुकाम चंगोराभाठा रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *