बिलासपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा बिलासपुर प्रवास के दौरान 5 सितंबर को पुलिस विभाग के बिलासपुर रेंज की समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के सचिव, बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और बिलासपुर रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे।
बैठक में लंबित गंभीर अपराधों की स्थिति, ब्लाइंड मर्डर के अनसुलझे मामलों, चाकूबाजी, तलवारबाजी और फायरिंग के मामलों की समीक्षा समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही लंबित मर्ग के प्रकरणों, राष्ट्रीय और राज्य मानव अधिकार आयोग के लंबित मामलों की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी। महिला और बाल अपराधों के लंबित प्रकरणों पर चर्चा और पीड़ितों को क्षतिपूर्ति देने, मानव तस्करी के लंबित मामलों, गुमशुदा महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के प्रकरणों, अनुसूचित जाति और जनजाति पर घटित अपराधों एवं राहत राशि के वितरण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। चिटफंड प्रकरणों की अद्यतन स्थिति, एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की जांच की प्रगति और मादक पदार्थों की नष्ट करने की प्रक्रिया, गौवंश से संबंधित अपराधों, वाहन जब्ती और राजसात की कार्यवाही, जिले के कानून व्यवस्था के संबंध में आगामी कार्ययोजनाओं और जिले में लागू की जा रही बेस्ट प्रैक्टिस पर चर्चा की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुरFebruary 10, 2025आबकारी विभाग ने पकड़े डेढ़ करोड़ की विदेशी शराब, तस्करी में पंकज सिंह और जय बघेल का आ रहा है नाम, भूटान के परमिट पर कर रहे थे तस्करी
रायपुरFebruary 10, 2025आयुष्मान योजना में गड़बड़ी, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के 28 अस्पतालों में स्वास्थ विभाग की दबिश, 15 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त
रायपुरFebruary 10, 2025रायपुर से तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, पांच साल से रह रहे थे, बनवा लिए थे आधार कार्ड और वोटर ID, इराक जाने की थी तैयारी
रायपुरFebruary 9, 202556 ब्राह्मण बटुकों का विधि विधान से हुआ उपनयन संस्कार, समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ का आयोजन