बिलासपुर। चार करोड़ रुपए की शराब लूटने वाले फरार आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार क्रिया है। मामले में 7 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। आरोपियों ने ट्रक चालक की आंख में मिर्ची पावडर डालकर ट्रक से भरी पूरी शराब लूट ली थी।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर 173(8) के आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्रीमति अर्चना झा एवं SDOP कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोटा पुलिस ने पुराने फ़रार आरोपी जाकिर खान को गिरफ्तार किया है। आप बता दे धारा 392, 394, 323, 435, 120(बी) भा. द. वि के तहत 13.11.2019 में एक अपराध दर्ज हुआ था जिसमें वेलकम डिस्टलरी छेरकाबांधा जिला बिलासपुर से टाटा कंपनी का अल्ट्रा 1518 ट्रक जिसमें देशी मदिरा प्लेन 871 पेटी कीमती 258480 रूपये शराब को बोलेरो वाहन में बैठे आरोपियों ने लूट लिया था। घटना को अंजाम देने लिए आरोपियों ने ट्रक चालक को आंख में मिर्च पाउडर छिड़क कर मारपीट भी की थी। ट्रक में लोड शराब की कुल कीमत 45084800 रुपए कि थी। प्रकरण में कुल 07 आरोपी 01.सनी उर्फ भूपेंद्र मानिकपुरी निवासी पुरानी बस्ती कोटा 02.महेश कुमार घृतलहरे निवासी मांढर 03. प्रीत कुमार निवासी सिमगा 04.भागीरथी उर्फ संजू घृतलहरे को गिरफ्तार कर अभियोग पत्र तैयार कर धारा 173(8) जा.फो. के तहत न्यायालय में चालान पेश किया गया था। प्रकरण में 173(8) जा.फो. के तहत विवेचना के दौरान प्रकरण के अन्य आरोपी 05. अजय तिवारी निवासी पुरानी पुरानी बस्ती कोटा 06. उमेश अग्रवाल निवासी चंडी माता चौक कोटा 07. सूरज कोल निवासी पुरानी बस्ती कोटा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में लिया गया था। प्रकरण में अग्रिम विवेचना दौरान 05.09.2024 को आरोपी जाकिर खान पिता फाजिल खान उम्र 48 वर्ष निवासी परछा थाना मोदहा जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी – जाकिर खान पिता फाजिल खान उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम परछा थाना मोलभाव जिला हमीरपुर (उत्तर प्रदेश)
कार्यवाही में – सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले, प्रधान आरक्षक 277 बलबीर सिंह, आरक्षक 1148 सरफराज खान का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरJanuary 14, 2025सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह : 3 बजे कैंपस में पहुंचेंगे उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़
- बिलासपुरJanuary 14, 2025सीपत के बाजार चौक में गुंडागर्दी, घर घुसकर किया प्राणघातक हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार
- जांजगीर जिलाJanuary 14, 2025गार्ड को गोली मारकर 60 लाख रुपए की लूट, शराब दुकान का पैसा कलेक्शन करने पहुंची थी वैन
- बिलासपुरJanuary 14, 2025Whatsapp Bot में पूछे बिजली बिल की जानकारी, करें बिजली गोल होने, ट्रांसफर खराब होने या दुर्घटना की शिकायत