बिलासपुर। शहर के अपोलो हॉस्पिटल में क्षेत्र का पहला वाल्व in वॉल्व प्रोसीजर से सर्जरी किया गया है। यह जटिल ऑपरेशन वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एम पी समय ने किया है और मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया है।
ट्रांसआर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (TAVR) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग आर्टिक वॉल स्टेनोसिस का इलाज करने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया के द्वारा ऐसे मरीजों का उपचार किया जाता है, जिनके वॉल्व की कार्य क्षमता कम हो चुकी हो या जिनके वाल्व कड़े हो गए हो गए हो। ऐसी स्थिति में मरीज के हृदय की रक्त संचालन की क्षमता प्रभावित होती है। जिसके कारण मरीज को थकान, हल्का चक्कर, सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण उत्पन्न होते हैं। इस समस्या का यदि समय पर उपचार नहीं किया गया तो समस्या बढ़ती जाती है और मरीज को नुकसान हो सकता है। ऐसी एक समस्या से ग्रसित 75 वर्षीय बैकुंठपुर निवासी बुजुर्ग का अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में ईलाज किया गया। यह इलाज वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमपी Samal ने TAVR प्रोसीजर से किया और मरीज की जान बचाई। डॉ महेंद्र प्रसाद सामल ने इस प्रक्रिया को एक छोटे से छेद के द्वारा संपादित किया। छोटे से छेद में एक लचीली ट्यूब जिसे कैथेटर कहा जाता है का प्रवेश शरीर में कराकर मरीज के मौजूदा आर्टिफिशियल वाल्व के अंदर बायो प्रोस्थेसिस वाल्व रिप्लेस किया। रिप्लेस किया गया वाल्व समस्या ग्रस्त वाल्व के स्थान पर नए aotic वाल्व के रूप में कार्य करना आरंभ कर दिया। आज मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया और अपने घर चला गया। विदित हो कि अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में इस तरह की जटिल एवं विशिष्ट सर्जरी के लिए सुसज्जित कार्डियक थोरेसिक लैब और प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है। डॉक्टर महेंद्र प्रसाद सामल इस जटिल प्रक्रिया को संपादित करने में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित अनुभवी हैं। अर्नब राहा संस्था प्रमुख अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर ने बताया कि अपोलो हॉस्पिटल सदैव मरीज के हित में नवीनतम तकनीक का उपयोग करने में अग्रणी रहा है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरOctober 6, 2024न्यू वंदना हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन के उद्घाटन का भव्य कार्यक्रम संपन्न
- बिलासपुरOctober 6, 2024लूट के नियत से व्यापारी पर चाकू से हमला, 2 नाबालिग समेंत 9 आरोपी गिरफ्तार, चाकू, मोबाइल और बाइक जप्त
- बिलासपुरOctober 6, 2024पड़ोसियों की प्रताड़ना से महिला ने की खुदकुशी, सोसल मीडिया में लाइव आकार बताई अपनी पीड़ा और आरोपियों के नाम
- बिलासपुरOctober 6, 2024काली के सामने खुद की काट दी गर्दन, मौत, 48 घंटे से कर रहा था अनुष्ठान, कहां की है घटना.., पढ़े खबर…