बिलासपुर। सिल्वर ओक बार में हुई चाकूबाजी की घटना के 02 आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त कर लिया गया है। घटना की सूचना नही देने पर सिल्वर ओक बार के बाउंसर व कर्मचारियों के विरुद्ध अलग से कर्यवाही किया गया है।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि निलेश लहरे पिता संतोष लहरे उम्र 22 वर्ष मझवापारा जरहाभाठा ने सिविल लाईन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29:09:2004 को रात करीबन 10/20 बजे अपने साथी राहुल डाहिरे, अमितेश कारे के साथ सिल्वर ओक होटल बार में गये थे। करीवन 11:00 बजे क्लब में डांस करने के दौरान अभिषेक एन्थोनी एवं उनके अन्य साथी के साथ धक्का मुक्की हुआ था इसी बात पर अभिषेक एन्थोनी तथा उसके अन्य साथी लोग भी धक्का मुक्की की बात को लेकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की दी। तभी अमितेश कारे एवं राहुल डाहिरे ने मना किया तो अभिषेक एन्थोनी और उसके अन्य साथियों ने फिर से जान से मारने की धमकी देते हुए गली गलौच करने लगे। तभी अभिषेक एथोनी ने अमितेश कारे पर चालू से हमला कर दिया। जिससे उसके कमर व पीठ में चोट लगी है। बीच बचाव करने पर राहुल डाहिरे को भी चाकू से मारा जिससे उसके सीने व पेट में चोट लगी है, खून निकला है। उसके अन्य साथियों ने हाथ, मुक्का, लात से मारपीट की। रिपोर्ट के बाद अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश एव पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में सिविल लाईन पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी अभिषेक ऐन्थोनी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर किया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 109 BNS जोड़ी गई। आरोपियो को दिनांक 30/09/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 118(1), 109, 352(2), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
00 नाम आरोपी जिन्हें रिमांड पर भेजा गया
01. अभिषेक अन्थोनी पिता अमित उम्र 22 साल पता सर्किट हाउस रूम नंबर 03 कुदुदंड बिलासपुर
02. मेदूरी कामेश पिता मेदूरी रामप्रसाद राव उम्र 34 साल 27 खोली विकास नगर बिलासपुर
00 जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई
01. देव प्रसाद भास्कर पिता परमेश्वर भास्कर उम्र 24 साल पता ओम नगर जरहाभाटा बिलासपुर
02. सैयद समीर अली पिता सैयद शेर अली उम्र 30 साल पता यदुनंदन नगर तिफरा बिलासपुर
03. शेख सारिक पिता शेख मोइनुद्दीन उम्र 23 साल पता तालापारा बिलासपुर
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 30, 2024योजना सहायक गेमनानी का TNC से छुट्टी, मूल विभाग में वापसी के लिए कलेक्टर ने किया रिलीव, प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद भी डटे थे
- बिलासपुरDecember 30, 2024आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बर्खास्त, फर्जी दस्तावेज जमा करने पर हुई कार्रवाई, थाने को भी लिखा गया पत्र
- बिलासपुरDecember 29, 2024हैंवेंस पार्क के कमरे में चल रहा था जुआ, विधायक समर्थक कई लोग पकड़ाए, एक छात्र नेता भी शामिल
- कोरबाDecember 29, 2024डीजल चोरों से पुलिस का कनेक्शन, 6 आरक्षक सस्पेंड, गैंग का सरगना समेत 7 गिरफ्तार, ढाई हजार लीटर डीजल जप्त