बिलासपुर। दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पीछले 6 वर्ष फरार था। कई थानेदार आए और गए पर इस फरार आरोपी तक नहीं पहुंच पाए। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर दुसरे की जमीन बेचकर लाखो रुपए की धोखाधड़ी किया था।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दुर्गा प्रसाद पाण्डेय पिता सुन्दर लाल पाण्डेय उम्र 48 वर्ष निवासी मंगला नगर कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम चिल्हाटी स्थित भूमि खसरा नम्बर 237/86, 239/68 रकबा 1670 वर्गफिट को विक्रेता अमित कुमार तिवारी ने मुख्तियार आम दिनेश कुमार टण्डन एवं खसरा नम्बर 237/20, 239/12 रकबा 1500 वर्ग फिट भूमि को कालीचरण प्रसाद से खरीदकर रजिस्ट्री कराया था। बाद में पता चला कि इस भूमि का स्वामी कोई और है जो उस भूमि को बेचा ही नहीं है। गजेन्द्र जांगड़े, रवि मिश्रा व अन्य फर्जी व्यक्तियों ने दुसरे की जमीन को दिखाकर अपना जमीन बताया और बेच दिया। बिक्री की पूरी रकम भी ले ली। प्रार्थी के रिपोर्ट अपराध क्रमांक 144/2018 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में विवेचना दौरान पूर्व में आरोपी गजेन्द्र सिंह जांगड़े को गिरफ्तार कर अभियोग पत्र न्यायालय पेश कर धारा 173(8) जा.फौ. के तहत् विवेचना जारी रखा गया था। प्रकरण में साक्ष्य संकलन एवं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी कि तभी आज 04.10.2024 को सूचना मिली कि प्रकरण के आरोपी रवि मिश्रा अपने घर पर है। तभी थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर उप निरी. कृष्णा साहू के हमराह टीम भेजकर आरोपी रवि मिश्रा को उसके सकुनत गीतांजली सिटी फेस 2 में घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
00 नाम आरोपी
रवि मिश्रा पिता छितानी लाल मिश्रा उम्र 49 वर्ष निवासी गीतांजली सिटी फेस 2, सरकण्डा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 30, 2024योजना सहायक गेमनानी का TNC से छुट्टी, मूल विभाग में वापसी के लिए कलेक्टर ने किया रिलीव, प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद भी डटे थे
- बिलासपुरDecember 30, 2024आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बर्खास्त, फर्जी दस्तावेज जमा करने पर हुई कार्रवाई, थाने को भी लिखा गया पत्र
- बिलासपुरDecember 29, 2024हैंवेंस पार्क के कमरे में चल रहा था जुआ, विधायक समर्थक कई लोग पकड़ाए, एक छात्र नेता भी शामिल
- कोरबाDecember 29, 2024डीजल चोरों से पुलिस का कनेक्शन, 6 आरक्षक सस्पेंड, गैंग का सरगना समेत 7 गिरफ्तार, ढाई हजार लीटर डीजल जप्त