डीजल चोरों से पुलिस का कनेक्शन, 6 आरक्षक सस्पेंड, गैंग का सरगना समेत 7 गिरफ्तार, ढाई हजार लीटर डीजल जप्त

कोरबा। कोरबा के SP सिद्धार्थ तिवारी ने 6 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। इन सभी आरक्षकों के डीजल चोरों से गहरे संबंध होने की बात सामने आई है। इसके अलावा डीजल चोरी में संलिप्त एक गिरोह के सरगना सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से ढाई हजार लीटर डीजल और दो बोलेरो जप्त किया है।

कोरबा जिला पिछले कई सालों से कोयला और डीजल चोरों के नाम से मशहूर रहा है। इन दोनों की चोरी राजनीतिक संरक्षण से जबरदस्त तरीके से चल रही है। कोयला और डीजल चोरों को संरक्षण देने वाले नेताओं की भी चर्चा पूरे प्रदेश में होती है। लेकिन यहां चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल इस चोरी नेता, अधिकारी, पुलिस सभी मिले हुए है। ताजा मामले में डीजल चोरों से पुलिस का कनेक्शन सामने आने पर 6 आरक्षकों को SP ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल 22 दिसंबर की रात SECL गेवरा खदान के सुरक्षा अधिकारी ने दीपका पुलिस को सूचना दी थी कि बोलेरो वाहन (CG 12 BL 6960) में डीजल चोरी की जा रही है। जब सुरक्षा अधिकारी ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो गैंग के सदस्य मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तिवारी ने थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कई पुलिस वालों से चोरों के साथ गहरे संबंध है। डीजल चोरों को पुलिस का पूरा संरक्षण मिला हुआ है। जांच में चोरी वाले दो गैंग चलने का भी पता चला। जिसमें से एक गैंग का सरगना पुरुषोत्तम यादव और दूसरे गैंग का सरगना नवीन है। मजेदार बात ये है कि दोनों को क्षेत्र के सफेदपोश और कद्दावर नेता का संरक्षण प्राप्त है। फिलहाल जांच के बाद पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर छापेमारी की और पुरुषोत्तम यादव समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 2345 लीटर डीजल और चोरी में इस्तेमाल किए गए दो बोलेरो को भी बरामद कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी गेवरा परियोजना द्वारा थाना दीपका में FIR दर्ज कराया था कि दिनांक 22 दिसम्बर की रात बोलेरो वाहन सीजी 12 बीएल 6960 में सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डीजल चोरी किया जा रहा था।पकड़ने का प्रयास करने पर आरोपीगण चोरी के डीजल लेकर फरार हो गये। रिपोर्ट के बाद सात आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा गया और 67 जरीकेन में 2345 लीटर डीजल जप्त की गई है। घटना में प्रयुक्त दो बोलेरो को जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। जप्त बोलेरो वाहन में एसईसीएल का सिक्यूरिटी पास मिला है, जिसका उपयोग खदान के अंदर प्रवेश करने के लिये किया जाता था। इसके संबंध में भी जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

00 गिरफ्तार आरोपीगण एक नजर में 
(1) पुरुषोत्तम कुमार यादव पिता स्व भुजबल यादव 34 वर्ष पता बगडबरी पारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
(2) देवचरण चौहान पिता वीर साय चौहान 19 वर्ष साकिन विजय नगर दीपका थाना दीपका
(3) राजेंद्र साहू उर्फ़ कुनाल पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू 20 वर्ष बाराद्वार जिला सक्ति
(4) शेख उर्फ बिट्टू पिता शेख फैयाज 28 वर्ष, ज्योति नगर मुक्तिधाम के पास थाना दीपका
(5) अर्जुन सिंह पिता स्व. बनवारी सिंह गोड 18 वर्ष, शांति नगर बल्गी बांकीमोगरा
(6) देवानंद खूंटे पिता अंजोर साय खूंटे 19 साल, खमदई पारा खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
(7) रवि बरेठ पिता रमेश बरेठ 25 साल, खोखरा (ठाकुर देव) थाना कोतवाली जिला जांजगीर चांपा

0 जब्त वाहन
(1) बोलोरो वाहन क्रमांक CG 12 BL 6960 सफेद रंग का इंजन क्र TVP6K 10707 सरल क्रमांक MA1XL2TVXP6L33427
(2) बोलेरो क्रमांक CG 11 BK 6745 सफेद रंग का इंजन क्र TUP118300 सरल क्रमांक MAIXL2TUXP6L40691

00 निलंबित आरक्षकों की सूची- मामले में प्रधान आरक्षक 35 राजेश कंवर साइबर सेल कोरबा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त्य थाना हरदीबाज़ार, आरक्षक 488 तिलक पटेल थाना हरदीबाज़ार, आरक्षक 486 धीरज पटेल थाना कुसमुंडा, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर थाना कुसमुंडा एवं आरक्षक 689 रितेश शर्मा साइबर सेल का आचरण संदिग्ध पाए जाने से उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध प्राथमिक जाँच हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक को जिम्मा सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *