बिलासपुर। कोयला कारोबारी और भाजपा विधायक के बेहद करीबी नरेंद्र कौशिक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। नरेंद्र लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। बताया जा रहा है कि मृतक से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे कई नामचीन लोगों के नाम का जिक्र है।
बताया जा रहा है कि कोयला व्यापार में लाखों रुपये की धोखाधड़ी के कारण वे आर्थिक संकट में फंस गए थे। धोखाधड़ी करने वालों ने उनके कोयले और लोडर को बेचकर पैसे हड़प लिए थे। जिससे उसकी आवक खत्म हो गई थी और कर्ज बढ़ता जा रहा था। इसके चलते उनका कर्ज बढ़ गया और वह लगातार मानसिक दबाव में थे। मंगलवार को सरगांव में अपनी गाड़ी में बैठकर उन्होंने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, आत्महत्या से पहले नरेंद्र ने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें कुछ लोगों के नाम दर्ज हैं। नरेंद्र कौशिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के करीबी माने जाते थे। वे कोयला व्यापार से जुड़े थे और बड़े स्तर का कारोबार करते थे। सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र ने कुछ कोयला व्यापारियों और अन्य लोगों के खिलाफ लेनदेन से जुड़ी धोखाधड़ी की शिकायत सरगांव थाना, मुंगेली एसपी और आईजी तक पहुंचाई थी। घटना से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है। इस घटना के बाद कोयला व्यापार जगत में सनसनी फैल गई है। क्योंकि कई कोयला व्यापारियों को डर है कि उसके सुसाइड नोट में उनका नाम तो नहीं है।
Author Profile

Latest entries
रायगढ़April 18, 2025जिंदल कोल माइंस में ब्लास्ट के बाद हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रायपुरApril 18, 2025तेंदूपत्ता घोटाले में IFS अशोक पटेल गिरफ्तार, 23 तक रहेंगे पुलिस रिमांड में, 7 करोड़ रुपए गबन करने का है आरोप
बिलासपुरApril 17, 2025सचिव हड़ताल पर.. गांव में पानी के लिए त्राहि त्राहि… कांग्रेस नेता ने कहा…बेखबर प्रशासन तिहार में मस्त…
बिलासपुरApril 17, 2025नरेंद्र कौशिक आत्महत्या का मामला : कोयला कारोबारी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट गिरफ्तार, पार्टनर को दिया धोखा, 33 करोड़ की गड़बड़ी