बिलासपुर। ज़मीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ख़रीदी बिक्री करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफतार किया है। सकरी तहसीलदार ने पिछले दिनों थाने में FIR दर्ज कराया था। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार 11.11.2024 को सकरी तहसीलदार अश्वनी कुमार कंवर ने थाना सकरी में भूईयां एप सिटीजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर नामातंरण कराने के संबंध में धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत 05 अलग-अलग अपराध दर्ज कराया गया था। मामला सामने आते ही मुख्य आरोपी कुलदीप पाण्डेय एवं जितेन्द्र सिंह ठाकुर फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना सकरी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियो को 26-11-2024 को गिरफतार किया गया है। आरोपी कुलदीप पाण्डेय शातिर ठग है। कुलदीप पाण्डेय के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में भी अपराध दर्ज है तथा फर्जीवाडा करने की कई शिकायते है। आरोपियो का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ किया जाना है, आरोपियो से इस प्रकार के अन्य अपराधो में संलिप्ता की जानकारी मिलने के संभावना है।
आरोपी –01- कुलदीप पाण्डेय उर्फ बंटी पिता स्व श्री अखिल पाण्डेय उम्र 34 वर्ष निवासी सागरदीप कालोनी फेस 2 उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर
02-जितेन्द्र सिंह ठाकुर पिता स्व हनुमान सिंह ठाकुर उम्र 44 वर्ष साकिन रेल्वे फाटक के पास अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
Author Profile

Latest entries
बिलासपुरJune 14, 2025सरकारी शराब दुकानों में खपाया जा यह है तस्करी की शराब, बिना होलोग्राम लगे 26 पेटी गोआ जप्त, प्लेसमेंट एजेंसी की भूमिका संदिग्ध
सरगुजाJune 13, 2025तहसीलदार निलंबित, जीवित महिला को मृत बताकर सौतेले बेटे के नाम कर दिया जमीन का नामांतरण
बिलासपुरJune 13, 2025खरीदी केंद्र से 63 लाख रुपए का धान गायब, संस्था प्रबंधक, केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ जुर्म दर्ज
बिलासपुरJune 12, 2025Protected: सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन की हो गई रजिस्ट्री, पटवारी की भूमिका संदिग्ध, ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत