सीपत। नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर का सफल आयोजन ग्राम कौड़ियां में किया गया। शिविर का उद्घाटन धर्मेंद्र श्रीवास्तव सरपंच प्रतिनिधि कौड़ियां द्वारा किया गया इस अवसर पर होरी लाल यादव पूर्व सरपंच व पंच गणों की गरिमामय उपस्थिति रही। शिविर में प्रत्येक दिन की दिनचर्या में योगाभ्यास, व्यायाम, जलपान, गांव में जागरूकता रैली व श्रमदान, भोजन प्रसाद, व्याख्यान, स्वयं सेवकों के कौशल का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजन, रात्रि विश्राम।प्रत्येक दिन अलग-अलग विद्वानों का व्याख्यान व प्रत्येक दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम इस शिविर की विशेषता रही। विद्वानों में भारतीय जनता पार्टी के सीपत क्षेत्र के लोकप्रिय नेता दिलेन्द्र कौशिल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने शिविर में कहा कि शिविर में स्वच्छता के संबंध में अच्छी जानकारी दी जा रही है व स्वयं जाकर गांवों में सफ़ाई कर रहे हैं,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता अभियान पुरे देश में चलाया था जिससे सब जागरूक हुए व जन-जन को इसका लाभ मिला था / नूरी दिलेन्द्र कौशिल जनपद सदस्य ने कहा युवाओं को विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलना है, जब-तक सफलता नहीं तब तक विश्राम नहीं / हाईस्कूल कौड़ियां के व्याख्याता बसंत पांडेय ने प्रति दिन सुबह योग व व्यायाम करवाए उन्होंने ने कहा स्वस्थ तन में ही रहता स्वस्थ मन /प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने कहा युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व निखारने के लिए अनुभव प्रदान करता है। सीपत क्षेत्र के लोकप्रिय व वरिष्ठ पत्रकार रियाज़ अशरफी ने कहा केन्द्रीय सरकार का यह सफल कार्यक्रम है, जिससे ग्रामीणों को जागरूक करके विकास की पथ पर ले जाया जा सकता है /इस कार्यक्रम से युवाओं को ग्रामीण संस्कृति का अनुभव होता है /हिमांशु गुप्ता ने कहा नेतृत्व गुण, भाईचारा,टीम भावना जागृत करना एन एस एस का उद्देश्य है, प्रियांशु गुप्ता ने कहा एन एस एस का आदर्श वाक्य मैं नहीं आप है किसी एक व्यक्ति का कल्याण अंततः पुरे समाज के कल्याण पर निर्भर करता है /जिला जनपद सदस्य पटेल जी ने भी अपनी बात रखी / गांव के संगीत प्रेमियों की टोली गिरधारी लाल श्रीवास के नेतृत्व में गजल गायकी की तो बच्चों के साथ भजन गाए /अटल बिहारी वाजपेई युनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमुख अधिकारी सिन्हा, कांती अंचल मेडम, चन्द्राकार सर लगातार निरीक्षण किए व शिविर को सफल बताएं। काॅलेज के डायरेक्टर इंजिनियर प्रांजल धर शर्मा ने कहा कौड़ियां के सरपंच, पंच व समस्त नागरिकों के सहयोग से शिविर को सफलता मिली व विद्वान अतिथियों के अच्छे विचार से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी, काॅलेज प्रबंधन आभारी रहेगा। सफल सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयं सेवकों द्वारा करमा ददरिया,सुवा, राउत नाचा, हास्य नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसे ग्रामीण बहुत दिनों तक याद रखेंगे। नयनतारा शर्मा काॅलेज के ज्वाइंट डायरेक्टर डाक्टर नमिता द्विवेदी द्वारा समय-समय पर आकर निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया गया /शिविर का संचालन व संयोजन बलराम जोशी प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा व्यवस्थित व अनुशासित ढंग से करवाने में कामयाब हुए, इनका भरपूर सहयोग काॅलेज के प्रिंसिपल डाक्टर शुक्ला, प्राध्यापक अश्वनी सोनी, रुपाली मिश्रा, प्रमित कोरी, अनामिका चौहान एवं एन एस एस के सक्रिय कार्यकर्ता निखिल, कर्ण, मनीष, सुरभि, ज्योति, चन्द्रप्रकाश सहित शिविर में भाग लेने वाले समस्त स्वयं सेवकों का सहयोग प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय रहा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरDecember 22, 2024नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी ने लगाया 7 दिवसीय विशेष शिविर, ग्रामीणों को जागरुक करनें में सफल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
- बिलासपुरDecember 21, 202414 लाख रुपए का धान जप्त, सोसायटियों में खपाने की थी तैयारी, कौन है वो बिचौलिया जानने के लिए पढ़े खबर…
- बिलासपुरDecember 20, 2024संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता सम्पन्न, खेल प्रतियोगिता बच्चों की प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है – यतेंद्र
- बिलासपुरDecember 20, 2024बिजली विभाग ने काटे 372 घरों के कनेक्शन, बिल के बकायादारों पर हो रही है कार्रवाई