बिलासपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, PWD मंत्री अरुण साव और जिले के किसी भी विधायकों को अतिथि नहीं बनाया गया है। यूनिवर्सिटी ने उन्हें निमंत्रण जरूर दिया है लेकिन मंच में जगह नहीं मिलेगी। माना जा रहा है कि दर्शक दीर्घा के प्रथम पंक्ति में उनके बैठने की व्यवस्था होगी।
गुरुघसीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारी कैंपस में जोरशोर से की जा रही है। समारोह में देश के उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे है। इस बीच दीक्षांत समारोह का कार्ड छपकर आ गया है और अतिथियों को बांट भी दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से जो कार्ड बांटा गया है उसके अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़ मुख्य अतिथि है, तो राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, अतुल कोठारी, टी जी सीताराम विशिष्ठ अतिथि रहेंगे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार चक्रवाल होंगे। इस पूरे समारोह की सबसे खास बात ये है कि प्रदेश सरकार के किसी भी मंत्री को अतिथि नहीं बनाया गया है। और तो और प्रदेश से एकमात्र केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को भी अतिथि नहीं बनाया गया है। अब मंत्रियों को अतिथि नहीं बनाया गया है तो यूनिवर्सिटी में विधायकों की क्या बखत होगी इसकी कल्पना की जा सकती है। यूनिवर्सिटी ने जब इन्हें अतिथि नहीं बनाया है तो मंच देने का सवाल ही नहीं उठता। मतलब साफ है कि केंद्रीय तोखन साहू, प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन व PWD मंत्री अरुण साव, विधायक अमर अग्रवाल, धरम लाल कौशिक, ठाकुर धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला और दिलीप लहरिया को मंच में स्थान नहीं मिलने वाला है। हालांकि यूनिवर्सिटी ने इन सभी को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है। यूनिवर्सिटी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो इन सभी को दर्शक दीर्घा की सबसे पहली पंक्ति में बैठाया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्रियों को क्यों अतिथि नहीं बनाया है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन उप राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए इनकी उपस्थिति जरूरी है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरJanuary 14, 2025सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह : 3 बजे कैंपस में पहुंचेंगे उप राष्ट्रपति जगदीश धनकड़
- बिलासपुरJanuary 14, 2025सीपत के बाजार चौक में गुंडागर्दी, घर घुसकर किया प्राणघातक हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार
- जांजगीर जिलाJanuary 14, 2025गार्ड को गोली मारकर 60 लाख रुपए की लूट, शराब दुकान का पैसा कलेक्शन करने पहुंची थी वैन
- बिलासपुरJanuary 14, 2025Whatsapp Bot में पूछे बिजली बिल की जानकारी, करें बिजली गोल होने, ट्रांसफर खराब होने या दुर्घटना की शिकायत