बिलासपुर। जहरीली शराब ने लोफंदी के एक और ग्रामीण की जान ले ली है। सिम्स में इलाज के दौरान शनिवार को पवन कश्यप की मौत हो गई है। गांव के चार और लोगों को तबियत बिगड़ने पर सिम्स में भर्ती कराया गया है। इधर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशवानी ने मृतकों के परिजन को 10 – 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।
पिछले चार दिन से बिलासपुर शहर से लगे ग्राम लोफंदी में कोहराम मचा हुआ है। रोज किसी न किसी की लाश गांव आ रही है और अंतिम संस्कार हो रहा है। जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को इलाज के दौरान एक और ग्रामीण की मौत हो गई है। मृतक का नाम पवन कुमार कश्यप है। पवन को तबियत बिगड़ने पर शनिवार को भर्ती कराया गया था। मृतक ने भी कोमल लहरे से शराब खरीदकर सेवन किया था। गांव में कई लोगों की तबियत अभी भी खराब है। रविवार को लगभग चार लोगों को और सिम्स में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण अब खुलेआम बोल रहे है कि लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हो रही है। मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई ने भी महुआ शराब पी थी जिसके बाद ही उसकी तबियत खराब हुई है और मौत भी शराब के कारण ही हुई है। पूरे गांव में महुआ शराब बाहर से लाकर बेची जाती है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने मृतकों के परिवार को 10 – 10 लाख रुपए मुआवजे देने की मांग की है और मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। हालांकि कांग्रेस ने भी मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बना दी है। जो कल दोपहर लोफंदी जाकर मामले की जांच पड़ताल करेगी। टीम मृतकों के परिजनों से मिल कर उन्हें हर संभव मदद देने का प्रयास करेगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन को घटना की जानकारी पहले से हो गई थी। लेकिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बिलासपुर में रोड शो था इसके कारण मामला दबा के रखा गया। ताकि मुख्यमंत्री का रोड शो खराब न हो। जैसे ही रोड शो खत्म हुआ दूसरे दिन अधिकारी गांव पहुंच गए।
00 इन लोगों की हुई मौत
01 देव कुमार पटेल (45 वर्ष)
02 शत्रुहन देवांगन (40 वर्ष)
03 कन्हैया लाल पटेल (60 वर्ष)
04 कोमल प्रसाद लहरे (56 वर्ष)
05 बलदेव पटेल (52 वर्ष)
06 कोमल देवांगन ऊर्फ नानू
07 रामूराम सुनहले (50 वर्ष)
08 पवन कश्यप
09 बुधराम पटेल
Author Profile

Latest entries
बिलासपुरMarch 20, 2025लोन दिलाने के नाम पर ठगी, महिला गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक लोगों को बनाया शिकार
बिलासपुरMarch 20, 2025कमिश्नर ने किया सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान, राजपत्रित अधिकारियों को दी बधाई
बिलासपुरMarch 20, 2025बीजापुर और कांकेर में मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर, शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार जप्त
बिलासपुरMarch 19, 2025नवोदय हास्य क्लब ने मनाया धूल पंचमी, जमकर उड़ाए रंग गुलाल, सदस्यों में बंटी मिठाई