बिलासपुर। IG रतनलाल डांगी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप पुलिसिंग होनी चाहिए। अपराध पर अंकुश लगाए और नियमित जन दर्शन लगाए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की समस्या सुनने के लिए महीने में दो दिन कार्यालय में स्वयं जनदर्शन लगाएंगे।
रेंज के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक रेंज कार्यालय बिलासपुर में पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी द्वारा ली गई । बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक कुमार झा , पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा , पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल , पुलिस अधीक्षक मुंगेली डी . आर . आचला , प्रशांत ठाकुर , पुलिस अधीक्षक , जांजगीर – चांपा और अति पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही श्रीमती अर्चना झा तथा अति पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर श्रीमती दीपमाला कश्यप उपस्थित रहीं। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा मुख्यमंत्री के मंशानुरूप तथा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया। जिलों में चिटफंड के अपराधों तथा प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की नीलामी तथा निवेशकों की धन वापसी की समीक्षा की गई तथा चिटफंड अपराधों में फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए रेंज स्तरीय टीम बनाकर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया। इस बात पर विशेष बल दिया गया कि जिलों में नशीले पदार्थों, हुक्का बार जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करें तथा महिलाओं व बच्चों से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करें। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में संचालित अवैध हुक्का बार पर रेड की कार्यवाही करते हुए सख्त कार्यवाही की जाये तथा हुक्का एवं उससे संबंधित सामग्री के भण्डारण एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये। नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए अंतर्राज्यीय सीमाओं पर प्रभावी चेकपोस्ट लगाकर गांजा एवं अन्य अवैध वस्तुओं के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाई जावे, इसके अलावा क्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध भंडारण, विक्रय एवं इसका उपयोग करने वालों पर भी प्रभावी वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल टीम के माध्यम से छोटी – छोटी घटनाओं का लाभ लेने का प्रयास करने वाले अवसरवादी तत्वों एवं अवांछित तत्वों तथा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से अफवाह, दुष्प्रचार और भ्रामक समाचार फैलाने वाले तत्वों की पहचान कर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने कहा गया। पुलिस की क्षेत्र में प्रभावी उपस्थिति हो ताकि आमजनता में पुलिस के प्रति विश्वास दृढ़ हो। जिले में समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित थाना चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र जनता के मध्य प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराते रहें। पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि उनकी पुलिसिंग में कड़ाई व आचरण में मानवीय संवेदना झलकती हो। आमजनता में विश्वास और अपराधियों में भय व्याप्त करने हेतु शहर के प्रमुख स्थानों में पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दिखनी चाहिए। आम जनता की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जनदर्शन का जिलास्तर, अनुभाग स्तर एवं थाना / चौकी स्तर पर नियमित रूप से आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाकर समस्याओं का तत्काल मौके पर ही निदान करने का प्रयास हो। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर में भी प्रतिमाह की 01 और 15 तारीख को जनदर्शन का कार्यक्रम हेतु तिथि निश्चित की गई है।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 21, 2024नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार, अधिकारियों का जंगी प्रदर्शन, कहा – कार्यपालक मजिस्ट्रेट के विधिक अधिकार की अवहेलना
- बिलासपुरNovember 21, 2024शहर के सराफा बाजार में दिनदहाड़े लूट, बाइक से आए और झपट्टा मारकर लूट ले गए 3.50 लाख ₹
- बिलासपुरNovember 21, 2024अशोक नगर चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा के नीचे दबने से युवक की मौत
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार