बिलासपुर- आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश में सभी जोन क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहें जन समस्या निवारण शिविर के तहत जोन क्रमांक 5 के विभिन्न वार्डों में अलग-अलग दिन जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अब तक कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए,साफ-सफाई,कचरा वाहन नहीं आने,पानी,स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया तथा सड़क-नाली निर्माण जैसे आवेदनों पर अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र व्यवहार किया गया है। शिविर में जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होकर लगातार लोगों की समस्याओं रूबरू हो रहें हैं.लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में आयोजित शिविर का महापौर श्री रामशरण यादव ने निरीक्षण कर आमजनों से समस्याओं पर चर्चा किए तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान वार्ड क्रमांक 32 की पार्षद स्वर्णा शुक्ला, वार्ड 35 की पार्षद प्रियका यादव और कृष्णा रजक तथा जोन कमिश्नर श्री प्रवीण शर्मा समेत निगम अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहें। जन समस्या निवारण शिविर के ऐसे हितग्राही जिन्होंने राशन कार्ड के लिए पूर्व में आवेदन दिया था उनका राशन कार्ड बना कर वितरण भी किया जा रहा है, विभिन्न वार्डो के 100 से अधिक लोगो को राशन कार्ड का वितरण किया गया है।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2022.06.29डॉ महाजन को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, आदेश लेकर पहुंचे CMHO कार्यालय, देखते ही कुर्सी छोड़ बाहर निकले डॉ श्रीवास्तव
बिलासपुर2022.06.29महापौर ने बंगाली स्कूल के बच्चों को किताब और साइकिल का किया वितरण, कहा_ बच्चे कड़ी मेहनत कर अपना नाम रोशन करें
जशपुर2022.06.29बाजार में गिरी बिजली, 11 साल के बच्चे समेंत 4 लोगों की मौत, 3 झुलसे, बाजार में मच गई भगदड़
बिलासपुर2022.06.29जमीन विवाद को लेकर घर घुसकर मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार