जांजगीर। जांजगीर जिले के शक्ति उपजेल में कैदियों की सुरक्षा को ताक में रखने का मामला सामने आया है। लकड़ी कटवाने के नाम पर कैदियों को बिना हथकड़ी वैन से चंद पुलिसकर्मियों के साथ जेल से बाहर भेज दिया गया था। चंद जवानों के साथ चार कैदी वैन में बैठ जेल से कई किलोमीटर दूर लकड़ी काटने पहुँचे थे। इस घटना का वीडियो भी किसी ने रिकार्ड कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के शक्ति उपजेल प्रभारी सतीश भार्गव के आदेश से कैदियो को बाहर निकालने की बात सामने आई है। 27 मई को जेल के चार कैदियो को लेकर तीन जेल प्रहरी जेल से बाहर निकले। कैदियो को सफेद वेन में लेकर जेल प्रहरी जेल से कई किलोमीटर दूर लकड़ी कटवाने के लिए लेकर गए। बताया जा रहा है कि जेल में खाना बनवाने के लिए जलाऊ लकड़ी के इंतजाम में इन कैदियो को भेजा गया था। जहां कैदी लकड़ी काट कर जेल प्रशासन के लिए जलाने के लिए लकड़ी उपलब्ध करवाते।
जब कैदियो को जेल से निकाला गया तब इनके हाथो में हथकड़ी नही लगाई गई थी। साथ ही चार कैदियो की सुरक्षा के लिए तीन जेल प्रहरी ही वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि यदि कैदी बाहर ले जाने के दौरान भाग जाते या इनकी सुरक्षा सम्बंधी कोई भी घटना दुर्घटना हो जाती तो क्या ये तीन पुलिसकर्मी चार कैदियो की सुरक्षा के लिये सक्षम थे? और कोई अनहोनी या कैदियो के भागने की स्थिति में कौन जवाबदार होता? कैदियो को साथ लेकर गए पुलिसकर्मियों से जब बिना अनुमति जेल नियमो का उल्लंघन कर जेल से बाहर लाने के सम्बंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साहब के आदेश से लाने व उनसे ही बात कर लेने की बात कही।
वीडियो किसी तरह सेंट्रल जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा के पास भी पहुँचा। वीडियो मिलने के बाद आज जेल अधीक्षक तिग्गा शक्ति उपजेल का निरीक्षण करने पहुँचे। चर्चा में उन्होंने बताया कि ” वीडियो उन तक पहुँचा है, जिसके बाद हमने शक्ति उपजेल पहुँच कर पूछताछ की है। जिसमे कैदियो के बाहर निकलने की बात की पुष्टि हुई है, इस सम्बंध में जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।
Author Profile
Latest entries
- बिलासपुरNovember 21, 2024अशोक नगर चौक में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा के नीचे दबने से युवक की मौत
- बिलासपुरNovember 20, 2024फर्जी मुख्तरनामा बनकर हिस्सेदार की बेच दी जमीन, 4 महिला समेत 7 गिरफ्तार
- रायपुरNovember 20, 2024ACB के जाल में फंसा मछली विभाग का JD, आरआई और पटवारी भी ले रहा था सीमांकन के लिए रिश्वत
- बिलासपुरNovember 20, 2024नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी में हुआ महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार, छात्राओं से खुद को सक्षम बनाने की अपील