कोरबा। ज्यादातर समाज के लोग मृतक कर्म करने और मृत्यूभोज कराने से कतराने लगे है। लेकिन एक परिवार ने पालतू कुत्ते की मौत के बाद मृतककर्म कराकर एक मिसाल पेश किया है। परिवार ने न केवल विधिविधान से अंतिम संस्कार किया बल्कि दशगात्र पर सिर मुंडाया और डेढ़ सौ लोगों को मृत्युभोज भी कराया।

कुत्ते की मौत के बाद मालिक ने जो किया उसे देखकर सब हैरान रह गए। उसने न केवल कुत्ते की अंतिम यात्रा निकाली बल्कि परिवार के सदस्य की तरह कफन-दफन कर अंतिम संस्कार भी किया। यह मामला कोरबा के ढोढ़ीपारा बस्ती का है। यहां रहने वाले कन्हैया चौहान के घर उनके साथ 17 साल से एक पालतू कुत्ता रह रहा था। उसकी मौत हो जाने पर 10 दिन बाद दशगात्र का आयोजन किया। इस दौरान मुंडन करा पिंडदान के साथ मृत कुत्ते की तस्वीर में माल्यार्पण कर उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए पूजा पाठ कर आया।
बात यहीं खत्म नहीं हुई दशगात्र के इस मौके पर बस्ती के डेढ़ सौ से अधिक लोगों को आमंत्रित कर मृत्युभोज भी कराया। बालको संयंत्र में ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत कन्हैया ने बताया कि उसने अपने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी में कार्यरत एक मित्र से कुत्ते का पपी लिया था। उस वक्त उसके बेटा बेटी भी छोटे थे। उनके साथ ही वह बड़ा मैं उसे अपने तीसरे बच्चे की तरह देखता था। इसलिए मैं उसकी मौत से बेहद व्यथित हूं और उसका अंतिम संस्कार उसी तरह किया जिस तरह परिवार के किसी व्यक्ति के नहीं रहने पर किया जाता है। कन्हैया की बेटी मेघा कलेक्ट्रेट में डाटा एंट्री ऑपरेटर है। उसने बताया कि उसके पिता ने कुत्ते का नाम विनी रखा था। आमतौर पर पशुओं को केवल नाम से ही पुकारा जाता है पर मेरे पिता ने नाम के साथ चौहान सरनेम भी उसे दिया था वह हमेशा विनीत चौहान कह कर ही उसे बुलाते थे।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़December 2, 2023रावलमल जैन दंपत्ति हत्याकांड, फांसी की सजा को हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास में बदला, सह आरोपी दोषमुक्त, बेटे ने की थी हत्या
छत्तीसगढ़December 1, 2023देशी शराब में कचरा और कीड़ा, दो फैक्ट्रियों से आई 7189 पेटी शराब जप्त, नष्ट करने के निर्देश, 3 करोड़ का जुर्माना भी
बिलासपुरDecember 1, 2023किसानों की पर्ची में धान खपा रहा था बिचौलिया, 225 कट्टा धान जब्त, किस खरीदी केंद्र चल रहा था गोरखधंधा जानने के लिए पढ़े खबर…
बिलासपुरDecember 1, 2023हाईकोर्ट ने SP और TI पर की तल्ख टिप्पणी, कहा – थानेदार को नौकरी करना है की नही ?